ऋषिकेश : सच्चा धाम के पास लखनऊ का पर्गंयटक गंगा नदी में डूबा, सर्च जारी 

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : पुल  सच्चा धाम के पास  ध्रुव  घाट पर किसी व्यक्ति नदी में नहाने के दौरान डूबने की  सूचना पर मंगलवार को एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम  पहुंची.    थाना , मुनि की रेती के द्वारा सूचना दी गयी. सूचना के मुताबिक़, दो  दोस्त आए थे घूमने ऋषिकेश. एक लखनऊ से और एक बरेली का रहने वाला है.  नहाने के दौरान एक डूब गया, जो डूबा है उसका नाम रोहन जोशी पुत्र चंद्रकांत जोशी , आशुतोष नगर, कृष्ण नगर, आलम बाग लखनऊ , उम्र 26 साल है.  टीम द्वारा आस पास के सभी संभावित जगहों पर डाइविंग से सर्च किया गया, युवक का कुछ पता नही लगा. नदी का बहाव तेज होने  के कारण टीम द्वारा राफ्ट की मदद से पशुलोक बैराज तक सर्च किया जाएगा. SDRF इंस्पेक्टर  कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, आगे  भी अभियान जारी रहेगा.

Related Articles

हिन्दी English