ऋषिकेश : शिवाजी नगर में शिव मंदिर परिसर में पेड़ पर गिरी बिजली, वर्षों पुराना अर्जुन के पेड़ को नुक्सान, लोग खौफ में (वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : बुधवार को शिवाजी नगर में पुलिया के पास शिव मंदिर परिसर में बिजली गिरने से हड़कंप मच गया. दिन में लगभग 12 से 1 बजे के बीच की घटना है. अचानक जोर से आवाज आयी लोगों ने देखा तब तक वर्षों पुराना अर्जुन का पेड़ नेस्तनाबूद हो चुका था. लगभग 50 वर्ष पुराना पेड़ बताया जा रहा है. गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई.

वीडियो में देखिये पेड़ का मंजर —->>>>>>>>>>>>>>>

बुधवार को दिन में अचानक मौसम बदलने लगा. उसी दौरान बदाल गरज रहे थे अचानक शिवाजी नगर से धमाके की आवाज आयी. लोगों ने बाहर देखा तो पेड़ गिरा पड़ा हुआ था. इसके कई हिस्से आस पड़ोस के छतों तक बिखर कर गिरे हुए थे. ऊपरी हिस्सा जला हुआ था. शिव मंदिर के पुजारी धर्म दास महाराज भी मौके पर पहुँच कर देखा तो मंजर कुछ और दिखा. उनका कहना था गनीमत रही जनहानि नहीं हुई. वहीँ रणजीत सिंह का कहना था ऐसा मंजर पहले नहीं देखा हमने. हम यहाँ पहुंचे तो देखा इतना पुराना पेड़ ऐसे ख़त्म हो गया. अब लोगों को परेशानी हो रही है. शिवाजी नगर में पुलिया बिलकुल केंद्र में पड़ती है कॉलोनी के उसी के साथ में शिव मंदिर है. रम्भा नदी का पानी भी साथ में बहता है पुलिस के नीचे से. ऐसे में वहां पर मौके पर युवा भाजपा नेता रंजीत सिंह, धर्म दास महाराज, ललित मौर्या, सागर, अमर पाल आदि लोग रहे मौजूद.

Related Articles

हिन्दी English