ऋषिकेश : चीला पावर हाउस में तैनात तकनीकी सहायक किशन अग्रवाल 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश /देहरादून : नौकरी में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. नौकरी मिली लेकिन जीभ ऐसी लपलपा रही है इस ब्यक्ति की. पीड़ित इतना परेसान है फिर इसका दिल नहीं पसीजा. मांग डाली 2 हजार की रिश्वत.. हो गया रंगे हाथ गिरफ्तार.

व्जिलैंस की टीम ने  चीला पावर हाउस में तैनात तकनीकी सहायक को विभागीय प्राधिकार पत्र बनाने के एवज में दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. विजिलेंस एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि 15 दिसंबर को एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सेक्टर देहरादून को मिला। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके पिता जो चीला पावर हाउस जिला पौड़ी गढ़वाल से करीब 16-17 वर्ष पूर्व सेवानिवृत हुये थे, जिनका गले के कैंसर के उपचार हेतु गुडगाँव के मेदांता अस्पताल में चल रहा।

ALSO READ:  दिव्यांगजनों को देखते हुए मुख्य सचिव कार्यालय तक पहुंचने के लिए सीएस राधा रतूड़ी के निर्देश पर भूतल से लिफ्ट की व्यवस्था

विभागीय प्राधिकार प्रमाण पत्र बनाने के एवज में चीला पावर हाउस में तैनात लिपिक किशन अग्रवाल ने 2000/रू0 रिश्वत की माँग की जा रही है। शनिवार को शिकायत पत्र पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर ने गोपनीय जाँच पर प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया । टीम ने शनिवार को पावर हाउस में तैनात तकनीकी सहायक अभियुक्त किशन अग्रवाल  पुत्र  रौनक राम निवासी वार्ड न0 -01 मिस्सरवाला थाना डोईवाला गुरूद्वारे के पास देहरादून हाल निवासी क्वार्टर  नंबर 07 चीला प्रोजेक्ट कालोनी चीला पौड़ी गढ़वाल को शिकायतकर्ता से 2 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त से पूछताछ जारी है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। निदेशक सतर्कता ने  ट्रैप टीम को नकद पुरुस्कार की घोषणा की गयी। सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री हैल्पलाईन न0 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 9456592300 पर 24×7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दें।

ALSO READ:  14 बीघा की प्रिया वर्मा ने वाराणसी में आयोजित पुरुष एवं महिला अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

Related Articles

हिन्दी English