ऋषिकेश: (KFW) जर्मन वित्त पोषित विकास कार्यों की हुई समीक्षा, मेयर ने ली बैठक

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • नगर निगम कार्यालय में महापौर की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न; के.एफ.डब्ल्यू. (KFW) जर्मन वित्त पोषित विकास कार्यों की हुई समीक्षा
  • केएफडब्ल्यू जर्मन बैंक की ओर से वित्तपोषित 1800 करोड़ रुपये की परियोजनाएं ऋषिकेश, मुनि की रेती, तपोवन और स्वर्गाश्रम जोंक क्षेत्रों में प्रस्तावित हैं
  • जर्मनी का उपरोक्त  बैंक विकास कार्यों के लिए कर रहा है भुगतान

ऋषिकेश : मंगलवार को  नगर निगम कार्यालय, आई.एस.बी.टी. परिसर में महापौर शम्भू पासवान  की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य के.एफ.डब्ल्यू. (KFW) यानी Kreditanstalt fur Wiederaufbau,  जर्मन बैंक द्वारा वित्त पोषित विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और उनके त्वरित क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करना था ।  बैठक में के.एफ.डब्ल्यू. जर्मन वित्त पोषित योजना के अंतर्गत शहर में प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट, स्‍ट्रीट लाईट, सफाई उपकरणों की खरीददारी और अन्य बुनियादी ढांचागत विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई तथा यू0यू0एस0डी0ए0 और स्थानीय निकायों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया ताकि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप शहर का विकास सुनिश्चित हो सके ।आपको बता दें,  केएफडब्ल्यू जर्मन बैंक की ओर से वित्तपोषित 1800 करोड़ रुपये की परियोजनाएं ऋषिकेश, मुनि की रेती, तपोवन और स्वर्गाश्रम जोंक क्षेत्रों में प्रस्तावित हैं।

ALSO READ:  UK: दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार  पंकज मिश्रा की पत्नी लक्ष्मी मिश्रा तथा उनके भाई  अरविंद मिश्रा ने मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से भेंट की
जर्मनी का बैंक KFW
महापौर पासवान ने संबंधित अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को कड़े निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं । उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । महापौर ने कहा कि इन परियोजनाओं का मुख्य लक्ष्य शहरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करना और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आधुनिक बुनियादी ढांचा तैयार करना है ।आपको बता दें, इससे पहले इसी महीने के शुरुवाती हफ्ते में जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के वित्तीय सहयोग से ऋषिकेश शहर व आसपास के क्षेत्र में इंटिग्रेटेड डेवलपमेंट (एकीकृत विकास) योजना के कार्यों की समीक्षा की गई थी। कार्यदायी एजेंसी की धीमी कार्यगति पर नगर निगम ने नाराजगी जताई थी. आज की बैठक में सहायक नगर आयुक्त, चन्‍द्रकांत भट्ट, परियोजना प्रबन्‍धक  जतिन सिंह सैनी, सहायक अभियंता, एम0डी0डी0ए0,  अभिषेक भारद्वाज, वन दरोगा, सुनील भदूला, नगर पंचायत स्‍वर्गाश्रम से  दीपक शर्मा,  विक्रम सिंह,  डॉ0 विनय राठी,  धर्मेन्‍द्र प्रसाद  व अन्य वरिष्ठ अधिकारी व विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे ।
ये काम होने हैं योजना के तहत ?
योजना के तहत शहर में चंद्रभागा नदी के दोनों ओर बाढ़ सुरक्षा तटबंधों का आस्था पथ की तर्ज पर सौंदर्यीकरण, आईएसबीटी परिसर में बहुमंजिला भवन और 400 बसों की भूमिगत पार्किंग निर्माण के साथ ही नगर निगम क्षेत्र के चार वार्डों में सीवर लाइन विस्तार कार्य किया जाना है।

Related Articles

हिन्दी English