ऋषिकेश: (KFW) जर्मन वित्त पोषित विकास कार्यों की हुई समीक्षा, मेयर ने ली बैठक

- नगर निगम कार्यालय में महापौर की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न; के.एफ.डब्ल्यू. (KFW) जर्मन वित्त पोषित विकास कार्यों की हुई समीक्षा
- केएफडब्ल्यू जर्मन बैंक की ओर से वित्तपोषित 1800 करोड़ रुपये की परियोजनाएं ऋषिकेश, मुनि की रेती, तपोवन और स्वर्गाश्रम जोंक क्षेत्रों में प्रस्तावित हैं
- जर्मनी का उपरोक्त बैंक विकास कार्यों के लिए कर रहा है भुगतान
ऋषिकेश : मंगलवार को नगर निगम कार्यालय, आई.एस.बी.टी. परिसर में महापौर शम्भू पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य के.एफ.डब्ल्यू. (KFW) यानी Kreditanstalt fur Wiederaufbau, जर्मन बैंक द्वारा वित्त पोषित विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और उनके त्वरित क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करना था । बैठक में के.एफ.डब्ल्यू. जर्मन वित्त पोषित योजना के अंतर्गत शहर में प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट, स्ट्रीट लाईट, सफाई उपकरणों की खरीददारी और अन्य बुनियादी ढांचागत विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई तथा यू0यू0एस0डी0ए0 और स्थानीय निकायों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया ताकि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप शहर का विकास सुनिश्चित हो सके ।आपको बता दें, केएफडब्ल्यू जर्मन बैंक की ओर से वित्तपोषित 1800 करोड़ रुपये की परियोजनाएं ऋषिकेश, मुनि की रेती, तपोवन और स्वर्गाश्रम जोंक क्षेत्रों में प्रस्तावित हैं।




