ऋषिकेश  : काला सिंह गिरफ्तार मनसा देवी इलाके से, मोटरसाइकिल भी की सीज 

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : बुधवार को  सुबह मनसा देवी में एक बाइक बजाज डिस्कवर UK 07 Z4515 से 100  लीटर कच्ची शराब की तस्करी करते हुए अभियुक्त काला सिंह S/O इंद्र सिंह चम्पतपुर चकला थाना बडापुर बिजनौर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त से बरामद शराब को कालागढ़ यूपी से तस्करी कर  मनसादेवी  क्षेत्र में बिक्री हेतु ला रहा था।अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह,दीपा एवम प्रदीप दयाल उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English