ऋषिकेश : इंटरनेशनल गंगा कायाक फेस्टिवल 2023 का दूसरा दिन, पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर रहे रूस के चुरिन अनातोली महिलाओं में भी रूस की स्वेतलाना रहीं टॉप पर, कल समापन दिवस

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :ऋषिकेश के पास फुट चट्टी में इंटरनेशनल गंगा कयाक फेस्टिवल 2023 के दूसरे दिन, पुरुषों की प्रो जायंट स्लालोम प्रतियोगिता में टॉप पर रहे रूस के चुरिन अनातोली और दूसरे नंबर पर रहे भारत के दमन सिंह और तीसरे स्थान पर भी भारत के मनीष रावत रहे. दूसरी तरफ महिलाओं की इसी वर्ग की प्रतियोगिता में पहले नंबर पर रहीं रोस की स्वेतलाना, दूसरा नंबर पर भी रूस की दारिया, और तीसरे स्थान पर भारत की प्रियंका राणा रही. शानदार मौसम और गंगा की लहरों के बीच कयाक को खिलाड़ियों ने शानदार ढंग से रैपिड के बीच ले जाते हुए सर्फ़ करने में कामयाब रहे. ऐसे में हर किसी ने इसकी तारीफ की है. साथ ही इस तरफ साहसिक इवेंट की सबने प्रशंसा की है. इससे न केवल पर्यटन बढ़ेगा बल्कि एक प्लैटफॉर्म भी मिलेगा युवाओं को. इस दौरान अंतराष्ट्रीय कयाकर भीम सिंह चौहान, जो अध्यक्ष हैं थे एडवेंचर सोसाइटी के. साथ ही विशाल भंडारी जो सचिव हैं, संदीप राणा, खजांची हैं, भूपेंदर राणा जो इसके फाउंडर हैं. इसके अलावा विक्रम भंडारी, दीपक, कुशल मनोहर मेहरा जो जज के तौर पर आज मौजूद रहे. कल अंतिम दिन है फेस्टिवल का. 17 से 19 फ़रवरी तक चलना है फेस्टिवल. अंतिम दिन कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल रहेंगे मौजूद.

Related Articles

हिन्दी English