ऋषिकेश में नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड   के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास  द्वारा किया गया पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत

पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की तारीफ उत्तराखंड की, बोले हर कोई आना चाहता है यहाँ

ख़बर शेयर करें -
  • पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अवतार कृष्ण पदाधिकारियों के साथ  तीर्थ नगरी ऋषिकेश के एक दिन के दौरे पर पहुंचे
  • नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड   के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास ने पदाधिकारियों के किया स्वागत
  • उत्तराखंड में   नर्सों के हकों  की आवाज उठाने वालों में सबसे आगे रहते हैं हर्ष व्यास 
ऋषिकेश :  पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अवतार कृष्ण  के साथ में पदाधिकारी तीर्थ नगरी ऋषिकेश के एक दिन के दौरे पर पहुंचे. इस अवसर पर वे उत्तराखंड की सुन्दरता से काफी प्रभावित हुए. साथ ही यहाँ पर लोगों के ब्यवहार से काफी प्रभावित हुए. गुरूवार को  इस दौरान त्रिवेणी घाट पर पदाधिकारियों का स्वागत देवभूमि ऋषिकेश में नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड   के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास  द्वारा अध्यक्ष डॉ अवतार कृष्ण  के साथ आये हुए पदाधिकारियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन  किया गया. पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉ संजीव सूद  ने कहा  हमारे लिए देवभूमि  उत्तराखण्ड  आना सौभाग्य की बात है.  पतित पावनी माँ गंगा के दर्शन करके  मन प्रफुल्लित हो जाता है.
पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अवतार कृष्ण  के साथ में पदाधिकारियों का स्वागत देवभूमि ऋषिकेश में नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड   के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास  द्वारा किया गया. पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी कपूरथला जिले से देव भूमि ऋषिकेश हरिद्वार की एकदिवसीय यात्रा पर आए थे. पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अवतार कृष्ण तलवार  ने देवभूमि उत्तराखंड को स्वर्ग से नवाजा है. उन्होंने इस अवसर पर  कहा है की पूरे संसार में उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है. जहां देवी देवता निवास करते हैं. इसी करके यहां दूर-दूर से पर्यटक चार धाम यात्रा के लिए आते हैं. यहाँ के लोगों की उन्हूने दिल खोल कर तारीफ की.

Related Articles

हिन्दी English