ऋषिकेश : भाजपा सत्ता में आई तो अबकी बार पेट्रोल, डीजल 400 पार होगा : हरीश रावत

शुक्रवार को रेलवे रोड़ ऋषिकेश में प्रधान  चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रिबन काट कर किया

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :शुक्रवार को रेलवे रोड़ ऋषिकेश में प्रधान  चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रिबन काट कर किया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व लोकसभा प्रत्याशी वीरेन्द्र रावत ने कहा की जिस प्रकार मोदी सरकार द्वारा पूरे देश में नफरत फ़ैलाने का काम किया गया है ठीक उसी प्रकार उत्तराखंड प्रदेश में भाजपा द्वारा गरीब लोगों को आपस में धर्म के नाम पर जाति के नाम पर लड़ने का काम किया गया जिस प्रकार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार का नारा दे रही है उससे या दर्शाता है कि अबकी बार पेट्रोल 400 अबकी बार डीजल 400 अबकी बार तेल 400 पर लेकिन उत्तराखंड की जनता व पूरे भारत की जनता ने इस झूठी फरेबी सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है जो कि इस लोकसभा चुनाव में कर दिखाई देगा इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार पूरे देश में बनेगी वह झूठ फरेबी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा।
हरीश रावत के बेटे कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र रावत हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं. उन्हूने  कहा जो जबरदस्ती से भाजपा पार्टी में शामिल करवा रही है कार्यकर्ताओं को. ऋषिकेश कांग्रेस कमेटी को धन्यवाद कहा. 72सूत्रीय कार्यक्रम है मेरा, जैसे गीता कुरान होती है वैसा मेरे लिए है. पांच वर्ष मैं यहाँ की समस्याओं के लिए लड़ता रहूँगा. IDPL पर कहा वर्तमान सरकार की कीमती जमीन पर नजर है. मेरे पिता जी धरने पर बैठे, मैं बैठा, हम IDPL वासियों के साथ हैं. मैं 2009 से शक्रिय हूँ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में. मैं एक स्टूडेंट की तरह सीखता रहा और ये गाइड से पास होने वाले है नये लोग जो आये हैं.
आज के उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत , पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सजवाण , जयेन्द्र रमोला, राजपाल खरोला, संजय गुप्ता, शैलेंद्र बिष्ट, मनीष शर्मा, एम.एन. फारूकी, विनय सारस्वत, सुधीर राय, राजेंद्र तिवारी, सतीश शर्मा, चंदन सिंह पवार, हिमांशु जाटव, मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, विमला रावत, सरोज देवरानी, मधु जोशी, कमलेश शर्मा, पार्षद पुष्पा मिश्रा, विजयलक्ष्मी शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पवार, जगत सिंह नेगी, राधा रमोला, मधु मिश्रा, ममता रमोला, राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, कपिल शर्मा, विजयपाल रावत, ऋषि सिंघल,सुभाष जखमोला, कांता प्रसाद कंडवाल, विवेक तिवाड़ी, दीपा चमोली, सिंहराज पोसवाल, राजेंद्र कोठारी, अलका छेत्री, सौरभ वर्मा, इमरान सैफी मुकेश जाटव, जतिन जाटव, राजेश शाह, मनीष जाटव, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा, पूर्व सभासद प्यारेलाल जुगरान, राहुल शर्मा, गंभीर गुलियाल,धर्मेंद्र गुलियाल, गौरव यादव, जयपाल सिंह, हिमांशु कश्यप,आदि सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे

Related Articles

हिन्दी English