ऋषिकेश : अपने आवास बचने के लिए…छठवें दिन भी धरना जारी रहा आइडीपीएल वासियों का

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : गुरूवार को आवासीय कल्याण समिति एवं आई डी पी एल के समस्त निवासी छठवें दिन भी हाट के पास धरने पर बैठे रहे।आज समिति द्वारा उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि आई डी पी एल कालोनी की बिजली,पानी व सफाई व्यवस्था बंद करने का निर्णय संस्थान द्वारा लिया गया है।

ALSO READ:  ब्यासी में एम्स ऋषिकेश ने लगाया निशुल्क शिविर, रेल परियोजना के श्रमिकों की हुई जांच

ऐसी स्थिति में यहाँ के निवासियों में भय फैल गया है की मूलभूत सुविधाएं बंद होने से यहाँ रह रहे बीमार बुजुर्गों , वी आर एस प्राप्त कर्मचारी,मृत आश्रित परिवार,छोटे बच्चे के सामने जीवन मरण का प्रश्न खड़ा हो जाएगा,जबकि यहाँ सांप,बिछु व गुलदार का भय सदैव बना रहता है,बिजली पानी कट जाने से खतरा और बढ़ जाएगा।यदि ऐसी स्थिति में किसी भी व्यक्ति के साथ कोई आकस्मिक घटना घटी है तो इसकी पूर्ण रूप से शाशन प्रशाशन की जिम्मेदारी होगी।अतः आपसे आग्रह है कि मानवीय दृश्टिकोण अपनाते हुए जनहित में बिजली, पानी एवं सफाई की व्यवस्था निरंतर जारी रहने की कार्यवाही की जाए।इस अवसर पर रामेश्वरी चौहान, सुनील कुटलेहरिया,संदीप कुमार,नीलम , नंदनी ,सूरज,हेमंत तेजयन, मनोज ,सजल,जन्मदेई,उर्मिला, सुधा,नेहा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English