ऋषिकेश : वनों को आग से कैसे बचाया जाए ? हुई चर्चा-चिंतन-मंथन वीरभद्र चौकी स्थित फायर क्रू स्टेशन में, रेंजर, पर्यावरणविद भी रहे मौजूद

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : वन क्षेत्र ऋषिकेश की वीरभद्र चौकी स्थित फायर क्रू स्टेशन में वनों को आग से सुरक्षा हेतु जनजागरूकता बैठक वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में आयोजित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरणविद समाजसेवी विनोद जुगलान ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसन्त पँचमी के बाद वनों में नई पत्तियां आने लगती हैं और तापमान बढ़ने लगता है इसलिए ग्रीष्मकाल में होने वाली वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से हर साल फरवरी के प्रथम सप्ताह को अग्निशमन सप्ताह के रूप में मनाया जाता है।इसमें जनजागरूकता के साथ साथ वन सुरक्षा कर्मियों को वनों को आग से किस प्रकार रोकना है इस बात का प्रशिक्षण दिया जाता है।हमें पर्यावरण संरक्षण और वनों को आग से रोकने के समुचित प्रयास करने होंगे,तभी अगली पीढ़ी को शुद्ध वातावरण मिल सकेगा।वन क्षेत्राधिकारी ने सभी वनबीट अधिकारियों को अपनी अपनी बीट के अंतर्गत अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को दुरस्त करने के निर्देश दिए।

ALSO READ:  नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को गोपेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रेंजर ऋषिकेश ललित मोहन नेगी ने मुख्यातिथि पर्यावरणविद विनोद जुगलान को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कंडवाल,वन दरोगा मनसा राम गौड़,वनबीट अधिकारी राजेश बहुगुणा,वन बीट अधिकारी राज बहादुर सिंह,वन आरक्षी सुभाष बहुगुणा,दीपक कैंतुरा,मनोज कुमार,राम सिंह,सोबन सिंह,बृज बिहारी,अवधेश कुमार,जितेंद्र सिंह,पूर्व सैनिक अनिल रावत,पूर्व सैनिक संजय रावत,पिंकी देवी,उर्मिला देवी,सुनीता देवी, मधुबाला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English