ऋषिकेश : गौ माता को राष्ट्रीय गौ माता  घोषित करे सरकार :वीडी नौटियाल, UKD

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : उत्तराखंड क्रांति दल ने गाय को राष्ट्रीय गौ माता घोषित करने की मांग की है. त्रिवेणी घाट पर एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे यूकेडी की तरफ से पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे त्रिवेन्द्र सिंह पंवार और ऋषिकेश उत्तराखंड महानगर अध्यक्ष वीरेंदर दत्त नौटियाल ने पत्रकारों से बात करते हुए यह अहम मांग की है.

नौटियाल ने कहा उत्तराखंड क्रांति दल हमेशा से ही गाय को राष्ट्रीय गौ माता घोषित करने की मांग करती आ रही है. ऐसे में उन्हूने कहा यूकेडी की सरकार बनती है वो इस बारे में और तेजी से अभियान चलाएगी और इस तरफ काम करेगी. उत्तराखंड में यूकेडी की 2027 में सरकार बनती है तो यह पहला मुद्दा रहेगा और इसको हम पूरा करवाएंगे. आपको बता दें, त्रिवेणी घाट कथावाचक गोपाल मणि महाराज तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में कथा कर रहे हैं त्रिवेणी घाट पर.    नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया हर वर्ष महाराज यहाँ पर कथा करते हैं. इस तरह के धार्मिक आयोजन से समाज को एक दिशा मिलती है, एकता बनी रहती है. उन्होंने उदहारण देते हुए कहा सनातन धर्म की पताका अब विदेशों में भी फ़ैल रही है.  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बारे में उन्हूने बताया वहां के प्रधानमंत्री द्वारा गाय की पूजा करते हुए हमें गर्व होता है. उन्हूने मां गंगा से भी प्रार्थना की हमेशा आशीर्वाद बना रहे उत्तराखंड क्रांति दल पर और प्रदेश पर.

ALSO READ:  देहरादून : राज्य में बड़ा फेरबदल हुआ ३३ IAS और २४ PCS ट्रान्सफर, ऋषिकेश MNA शैलेन्द्र सिंह नेगी का भी हुआ ट्रान्सफर

हालाँकि केंद्र सरकार ने साफ कर दिया कि गाय को फिलहाल राष्ट्रीय पशु घोषित करने का कोई इरादा नहीं है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को संसद में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ है और सरकार गाय को राष्ट्रीय पशु के तौर पर मान्यता देने का इरादा नहीं रखती है। धार्मिक कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं के पुष्प मालाओं से स्वागत अभिनन्दन किया गया. इस दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के कई नेता  मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English