घर से थी परेशान पहुँच गयी ऋषिकेश गाजियाबाद से, पुलिस ने ढूंढ कर किया सुपुर्द परिजनों के

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • पौड़ी पुलिस द्वारा गुमशुदाओं की तलाश कर उनके परिजनों से मिलाने का क्रम लगातार जारी
ऋषिकेश :  घर से बिना बताए गाजियाबाद से ऋषिकेश पहुंची महिला को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द. गुरूवार को    दिनांक 24.04.25 को लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा रामझूला के पास घाट पर एक महिला परेशान, इधर उधर घूमती हुई मिली काफी देर तक महिला की गतिविधि को नोट करने के पश्चात वहां ड्यूटी पर तैनात आरक्षी भगत दास द्वारा महिला से उसके बारे में पूछताछ की गई जिस पर महिला द्वारा अपना नाम कीर्ति निवासी- गाजियाबाद उ0प्र0 बताया गया.
महिला द्वारा बताया कि वह घर से परेशान होकर घर में बिना किसी को बताए ऋषिकेश चली आई है। पुलिस टीम द्वारा महिला का अकेले लावारिश हालत में घूमने पर सुरक्षा की दृष्टि से महिला को अपने संरक्षण में लिया गया तथा मामले की पुष्टि करने हेतु उक्त महिला के परिजनों के विषय में जानकारी की गई। इस सम्बन्ध में जानकारी करने पर पता चला कि महिला का मायका रुड़की में तथा ससुराल गाजियाबाद में है। पुलिस द्वारा महिला के परिजनों से संपर्क कर उन्हें महिला के ऋषिकेश में होनी की सूचना दी गयी। महिला के ससुराल गाजियाबाद में संपर्क करने पर मालूम चला कि उक्त महिला के सम्बन्ध में परिजनों द्वारा थाना-सिहानी गेट गाजियाबाद में गुमशुदगी दर्ज करायी गई है। उक्त गुमशुदा की कुशलता के सम्बन्ध में परिजनों को सूचित कर तुरंत ऋषिकेश आने हेतु कहा गया। जिसके पश्चात गुमशुदा महिला को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया जिस पर महिला के परिजनों द्वारा पौड़ी पुलिस का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

हिन्दी English