ऋषिकेश : प्रदेश में पाया दूसरा स्थान स्वच्छता में, लेकिन अब कूड़ा कहाँ डालें, ग्रामीण उग्र और परेशान, किया प्रदर्शन

खदरी में घरों का कूड़ा निस्तारण ना होने से ग्रामीण परेशान किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में ग्रामीणों के घरों से आने वाला कूड़ा और उस  कूड़ा निस्तारण के लिए ग्राम सभा को पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं मिल रही है।शुक्रवार को ग्रामीणों ने समाजसेवी विनोद चौहान के नेतृत्व में जिला पंचायत के विरुद्ध अपना प्रदर्शन कर नारेबाजी कर किया। स्वच्छ भारत सुंदर गांव के तहत चलाई जा रही मुहिम जिला प्रशासन की विफल नजर आ रही है । आपको बता दें, ग्राम पंचायत खदरी अच्छी खासी वाला वाला क्षेत्र है।

ग्रामसभा खदरी खड़क माफ में विगत दिनों से कूडे निस्तारण की समस्या बनी हुई है। पूर्व में आईटीसी मिशन सुनहरे कल के तहत गांव-गांव से कूडा उठान का कार्य किया जाता था। वह कूड़ा माजरी ग्रांड लाल तप्पड़ में कूड़े का निस्तारण किया जाता था। परन्तु ग्रामीणों के विरोध के बाद कूड़ा निस्तारण वहां होना बंद हो गया है। अब समस्या कड़ी हो गयी है। ग्रामीणों का कहना है कि जिला पंचायत उन्हें कूडा डालने के लिए कोई स्थान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लोगों के घरों में कूड़ा का अंबार लगा हुआ है हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग सड़कों में डालने के लिए मजबूर हो जाएंगे कूड़े को अगर जल्द समाधान न हुआ तो।समाजसेवी विनोद चौहान ने कहा ग्रामीण काफी परेशान में हैं। कूड़े की गाड़ी लगाई गई है परंतु कूडा निस्तारण के लिए नियमित स्थान न मिलने से परेशानी बढ़ती ही जा रही। उन्होंने कहा खण्ड विकास अधिकारी व मुख्य नगर निगम आयुक्त को भी ज्ञापन सौंपा है। परन्तु अभी तक स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा। ताज्जुब की बात यह है कि ग्राम सभा खदरी को पूरे प्रदेश में स्वच्छता में द्वितीय पुरस्कार मिला है। उसके बावजूद प्रशासन कूड़ा उठाने ध्यान नहीं दे रहे हैं ।

ALSO READ:  रायवाला में बंद मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले ३ गिरफ्तार

पशुलोक विकास संघर्ष समिति अध्यक्ष विजय सिंह राणा ने कहा ग्रामीणों की सुविधा के लिए कूडे की गाड़ी लगाई थी उन्होंने अपील की कूडा सड़क पर ना फेंके। लेकिन अब गाड़ी खड़ी होने से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा रहा है। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, समस्या का समाधान जल्द न होने पर वे उग्र आंदोलन करेगे।ताजवीर नेगी ने कहा आईटीसी मिशन सुनहरे कल के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कूड़ा उठान का कार्य किया। परन्तु कूडा निस्तारण के लिए जगह होने से गंभीर हालात उत्पन हो रहे हैं।विरोध के समय विनोद चौहान,विजय राणा ,बलवीर सिंह खत्री ,जगत सिंह,उत्तमानंद भट्ट,मुंशी सिंह नेगी पूर्व प्रधान वार्ड मेंबर, लक्ष्मण राणा ,राजेंद्र चौहान,ताजवीर नेगी अनूप रावत, नवीन नेगी, बीरू आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।

Related Articles

हिन्दी English