ऋषिकेश : घंटा घर क्लॉक टावर की हालत बदतर, घड़ी की एक सुई नहीं दिख रही अन्दर का हिस्सा भी टूटा, समय चक्र रुका, मामला पहुंचा नगर आयुक्त के पास 

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : तीर्थ नगरी की सबसे खास जगह…एक समय था हर ब्यक्ति घंटा घर के क्लॉक टावर  तरफ देखकर समय का पता लगाता था. कई लोगों के लिए सिम्बोलिक पॉइंट होता था इस जगह आ जाना, या मिल जाना करके. लेकिन इस ऐतिहासिक धरोहर का बुरा हाल है अब. मामला नगर आयुक्त  शैलेन्द्र नेगी  पास पहुंचा है. इसका क्रेडिट जाता है युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज उर्फ़ बीपी भारद्वाज को.
भारद्वाज  बुधवार को  नगर की इस समस्या को  नगर आयुक्त शैलेन्द्र नेगी   के  पास ले गए. उन्हें बताया गया ये  हाल है घंटा घर क्लॉक टावर का.  वार्ड पांच का मामला है यह. कुम्हार बाड़ा इलाका  पड़ता है. देहरादून रोड पर यह क्लॉक टावर है. वर्षो पुराने इस धरोहर को कुछ महीने पहले हुए जी- 20 के समय रंग रोगन तो किया गया लेकिन इसकी अंदर की स्थित वैसी की वैसी है. आलम यह है कि ७ से लेकर 11 तक नंबर ही नहीं हैं घड़ी के. जंगली कबूतर फड़फड़ा रहे हैं.  ऐसे में युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता बीपी भरद्वाज ने पहल करते हुए इस मुद्दे को नगर आयुक्त के पास ले कर गए जनसुनवाई शिविर में.  आपको बता दें, हर बुधवार को अब जनसुनवाई होगी शिविर में नगर आयुक्त खुद समस्याओं को लेकर गंभीर हैं और वे सुन भी रहे हैं.  अब उम्मीद जगी है इस घंटा घर क्लॉक टावर का कुछ उद्धार होगा. समय चक्र जो रुक गया है वह घूमने लगेगा. दूसरी तरफ भारद्वाज की पहल का लोगों ने स्वागत किया है. अमित नेगी जो युवा हैं सामने सिटी सेंटर में चाय पीने अक्सर आते हैं, बोले यह पहल अच्छी है. हम कब से देख रहे हैं इसकी बदतर हालत. हमें भी अच्छा नहीं लगता है, इतनी पुरानी धरोहर है शहर की यह. अगर शासन  प्रशासन भारद्वाज की शिकायत पर काम करता है यह सबके लिए ख़ुशी की बात होगी. वहीँ भरद्वाज का कहना है, “नगर आयुक्त ने काफी गंभीरता से सुना मामले को, सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित भी किया. ऐसे शिविर लगने चाहिये हर वार्ड में,  उम्मीद है इस टावर का समय चक्र घूमेगा जल्द….”

Related Articles

हिन्दी English