ऋषिकेश : गढ़ भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति द्वारा गढ़ उत्सव आयोजित, शानदार चक्रव्यूह का भी किया मंचन

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : गढ़ भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति द्वारा 14 बीघा स्थित सब्जी मंडी के परागण  में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उत्तराखंड लोक संस्कृति पर आधारित गढ़ उत्सव 3 जनवरी 2024 को मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतिभा किया. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, ऋषिकेश की निवर्तमान प्रथम महापौर अनिता ममगाईं रही मौजूद.  कार्यक्रम में उत्तराखंड के कोने-कोने से आए कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी  गई. उत्तराखंड पौराणिक कथाओं पर आधारित चक्रव्यूह मंचन का भी आयोजन किया गया. जिसे लोगों ने खूब सराहा.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गढ़ भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति के अध्यक्ष आसाराम व्यास, उपाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद नौटियाल, सचिव गजेंद्र सिंह कांद्याल, महासचिव विशाल पानीवाली, कोषाध्यक्ष धनीराम बिंजोला, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राम बल्लभ भट्ट, सहसचिव महिपाल सिंह, बीज संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह भंडारी, जनसंपर्क अधिकारी डॉ सुनील दत्त थापियल, प्रियम सांस्कृतिक सचिव रामकृष्ण पोखरियाल एवं सदस्यों में निर्मला शर्मा, रवि नौटियाल, भगवती प्रसाद, अनीता डबराल, मुख्य रूप से शामिल रहे. अतिथि के रूप में सुबह  कार्यक्रम की अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, अति विशिष्ट अतिथि अनिता ममगाईं,  विशिष्ट अतिथि, गिरवर सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि, कविता भट्ट, शैलपुत्री, महंत मनोज प्रपन्नाचार्य, विशेष आशीर्वाद पूज्य स्वामी केशव स्वरूप ब्रह्मचारी जी का रहा. दूसरे दिन के कार्यक्रम में दिनांक 4 जनवरी को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डा मचंद अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष जगदीश भट्ट एवं उषा भट्ट अति विशिष्ट अतिथि हिमांशु बिजल्वान, नीलम बिजनौर अर्जुन सिंह गहरवार और  पूज्य स्वामी लोकेश दास  महाराज जगन्नाथ आश्रम का रहा.

Related Articles

हिन्दी English