ऋषिकेश : अज्ञात ब्यक्ति का शव मिला, निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा अज्ञात व्यक्ति के शव को 72 घन्टे के लिए शिनाख्त हेतु एम्स अस्पताल की मोर्चरी मे रखा गया ।  दिनांक 02.07.2025 को समय 11.00 बजे 112 कन्ट्रोल रूम के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आम बाग गली न0-01 के निर्माणाधीन बिल्डिंग के पीछे एक व्यक्ति अचेत अवस्था मे पत्थर की रोडी के उपर पडा हुआ है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा  पुलिस बल के मौके पर पहुँचे मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति का शव निर्माणाधीन बिल्डिंग के पीछे मुँह के बल पत्थर की रोडी के उपर चित अवस्था में  पडा था तथा जिसके मुँह व शरीर पर पत्थर की रोडी घुसने के कारण चोट के निशान थे और पत्थर की रोडी शरीर से चिपकी हुई थी. अचेत व्यक्ति के मुँह से खून निकल रहा था. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह व्यक्ति उपर से गिरा है ।मौके पर फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन एवं मौके की फोटो ग्राफी एवं वीडियो ग्राफी की गयी प्रथम दृष्टया मौके  का निरीक्षण करने से पाया कि उक्त अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु निर्माणाधीन अपार्टमेन्ट जिसमे वर्तमान मे कोई निर्माण कार्य नही चल रहा है. उसके  उपरी मंजिल से गिरकर हुई है ।
मौके पर स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि यहां पर शाम के समय भांग का नशा करने के लिए कुछ लोग आते –जाते रहते हैं. क्यूंकि  यहां आस- पास के खाली प्प्लालाटों  में भांग के काफी पौधे खडे हैं.  मौके पर अज्ञात व्यक्ति के पहने कपड़ों  की जेब से कोई भी आई0डी0 मौके पर बरामद नही हुई. जिस कारण उक्त व्यक्ति की शिनाख्त नही हो पायी है तथा मौके पर मौजूद स्थानीय व्यक्तियो से अज्ञात व्यक्ति के बारे मे शिनाख्त हेतु पूछताछ की गयी तो कोई भी उक्त व्यक्ति की  पहचान नही कर पाया. मृतक व्यक्ति के शव का मौके पर ही पंचायत नामा भर का  शव को पहचान हेतु एम्स अस्पताल की मोर्चरी मे 72 घन्टे के लिए रखवाया गया है ।राणा के मुताबिक़,  उक्त व्यक्ति के बारे मे कोई भी जानकारी हो तो थाना ऋषिकेश को अवगत कराने का कष्ट करे।

Related Articles

हिन्दी English