ऋषिकेश : पूर्व महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं के प्रयासों एवं रेड क्रॉस के माध्यम से किया गया तिरपाल और कम्बल वितरण जरुरतमंदों को


- प्रतिष्ठित रेड क्रॉस सोसाइटी ने मुझे आजीवन सदस्य नामित किया है, इसका लिए मैं आभार जताती हूँ : अनिता ममगाईं
- आज से समाज में लोगों की मदद करने का एक और कार्य शुरू हुआ है, मैं विश्वास दिलाती हूँ पात्र लोगों तक हम पहुचेंगे और मदद करेंगे : अनिता ममगाईं

कोरोना काल के दौरान हम पात्र लोगों तक पहुंचे और जितना भी बन सकता था सहयोग, मदद की. आजीवन सदस्यता के लिए सोसाइटी का आभार जताती हूँ. साथ ही आज हमने समाज में पात्र लोगों की मदद और सहयोग करने के लिए जो कार्य शुरू किया है वह आगे भी निरंतर जारी रहेगा. ऐसा मैं विश्वास दिलाती हूँ. इस दौरान, सोसाइटी द्वारा कोरोना काल में लगातार प्रतिष्ठित रेड क्रॉस के सहयोग से पात्र लोगों की मदद और सहयोग करने के एवज में आजीवन सदस्यता का कार्ड उन्हें हैण्ड ओवर किया गया. कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर हरीश चंद्र शर्मा प्रभारी महासचिव के निर्देशन में मुंशी चौमवाल राज्य आपदा प्रबंधन समन्वयक, आशीष नेगी, लेखाकार, जगबीर रावत भारतीय रेडक्रास समिति उत्तराखंड राज्य शाखा देहरादून ने इस पुण्य कार्य को पूरा करने में सहयोग दिया. साथ ही पार्षद राजेश कोटियाल, पूर्व पार्षद विजय बडोनी एवं अन्य स्थानीय लोग इस अवसर पर मौजूद रहे.