ऋषिकेश :वन भूमि को निजी भूमि बताकर लोगों को बेच दी! SSP ने की अपील पुलिस को करें शिकायत

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : बापुग्राम, अमित ग्राम, गुमानीवाला, २० बीघा, शिवाजी नगर, गीता नगर, नंदू फ़ार्म, मनसा देवी  व अन्य इलाकों में   वन भूमि में अतिक्रमण के मामले में, पुलिस की तरफ से अपील की गयी है.  एसएसपी देहरादून अजय सिंह के मुताबिक़,  “माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के क्रम में वन विभाग द्वारा वन भूमि का सर्वे किया जा रहा है कार्रवाई के दौरान यह प्रकाश में आया है कि सरकारी वन भूमि को निजी भूमि बताकर कुछ लोगों द्वारा आमजन को बेचा गया है, यदि किसी व्यक्ति द्वारा ऐसा कृत किया गया है तो उसकी शिकायत पीड़ित पुलिस को कर सकते है पुलिस द्वारा ऐसे सभी लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी: एसएसपी देहरादून”.
इससे एक बात तय है, कई प्रॉपर्टी डीलर पुलिस के रडार में रहेंगे. हर गली मोहल्लों में ऐसे दुकानें बहुत खुली है जो प्रॉपर्टी बेचने व खरीदने के नाम पर गिद्ध की नजर गढ़ाए रहते हैं. लोगों को बहला फुसला कर या फिर गलत जानकरी दे कर जमीनों की गलत तरीके से खरीद फरोख्त करते हैं. फिलहाल हालात यह है, करोड़ों लाखों की प्रॉपर्टी आज कौड़ियों के भाव खरीदने को कोई तैयार नहीं है. ऐसे में गरीब आदमी पिस रहा है. जो जैसे तैसे एक मकान बनाता है. उस पर मार पड़ रही है.

Related Articles

हिन्दी English