ऋषिकेश : रत्ता पानी इलाके में JCB की मदद से अवैध मार्ग को ध्वस्त किया वन विभाग ने
वन विभाग ने लोहे के खम्बे गाड़ दिए हैं जहाँ से रास्ता बनाया गया है
ऋषिकेश : नीलकंठ रोड पर रत्ता पानी इलाके में अवैध रूप से बनाया गया मार्ग का ध्स्वतिकरण कर दिया गया आज. वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए राजा जी नेशनल पार्क इलाके में रिसोर्ट/कैंप संन्चालकों ने अवैध रास्ता बना दिया था. वन विभाग ने अब बाकायदा रास्ते के शुरुवात में लोहे के खम्बे गाड़ दिए हैं जिनमें वन विभाग का रंग किया हुआ है.
इस अवैध मार्ग पर वाहन आ जा रहे थे. ऐसे में सोमवार को रेंजर राजेश जोशी और डिप्टी रेंजर रमेश कोठियाल के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी. विभाग ने अपनी टीम के साथ JCB लाकर अवैध मार्ग को ध्स्वत कर दिया. जानकारी के मुताबिक़ रिसोर्ट संचालक/कैंप संचालकों ने रात में यह अवैध मार्ग बना डाला था. वहीँ विभाग ने ग्रामीणों के लिए रास्ता छोड़ा है आने जाने के लिए. पैदल रास्ता जो पहले था वैसा ही रास्ता छोड़ा गया है, ताकि ग्रामीण आ जा सकें. वहीँ वन विभाग की इस कार्रवाई से रिसोर्ट /कैंप संचालकों में हडकंप मचा हुआ है. आपको बता दें, रत्ता पानी इलाके में अधिकतर रिसोर्ट,/कैंप हैं. अधिकतर पर्यटक इस इलाके में आते जाते रहते हैं. ऐसे में रिसोर्ट संचालकों ने कैंप/रिसोर्ट तक आने-जाने के लिए अवैध रूप से रातों रात अवैध मार्ग बना दिया था. जिसे वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ध्स्वत कर दिया है. मामले में वन विभाग अब आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई में जुट गया है.