ऋषिकेश आबकारी टीम की छापेमारी में महिला गिरफ्तार चंद्रेश्वर नगर से

ऋषिकेश : अवैध शराब बिक्री की रोकथाम हेतु आबकारी टीम ऋषिकेश एवं जनपदी प्रवर्तन दल देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा सायं चंद्रेश्वर नगर में अवैध शराब बिक्री के ठिकानों पर दविश दी गई. दविश के दौरान एक घर से 15 पाउच माल्टा टेट्रा पैक तथा एक खाली प्लॉट से 18 पव्वे m c d whisky अंग्रेजी शराब बरामद हुई. आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के मुताबिक, जिसमें एक अभियुक्त लालती देवी पत्नी प्रभु राज निवासी चंद्रेश्वर नगर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया तथा खाली प्लॉट में बरामद अंग्रेजी के पव्वो के संबंध में विवेचना की जा रही है।




