ऋषिकेश : ठाकुरपुर गाँव में हाथी ने मचाया उत्पाद, कई जगह दिवार तोड़ी, ग्रामीण खौफ में

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : ऋषिकेश क्षेत्र के नेपाली फ़ार्म इलाके के पास का इलाका है ठाकुर पुर गाँव. यहाँ पर देर रात हाथी ने उत्पात मचा दिया. रिहायसी इलाके में हाथी घुश गया उसके बाद शुरू हुआ उसका तांडव. कई जगह दिवार तोड़ डाली खेतों की.

राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों हाथी का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कई जगह पर बाउंड्रीवाल को तोड़ते हुए गेहूं की फसल को भी हाथी ने नुकसान पहुंचाया है. नेपाली फार्म निवासी धीरेंद्र स्वरूप भटनागर ने बताया कि यहां उनकी भटनागर नर्सरी मे आए दिन हाथी घुश जाता है. हम लोग हल्ला कर या जैसे तैसे हाथी को खदेड़ते हैं. ऐसे में जान माल का नुक्सान होने की संभावना बनी रहती है.बीती रात्रि भी हाथी ने उनकी बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया और नर्सरी में लगे पौधों को नष्ट कर दिया। इसके बाद हाथी ने यहां स्थित एक आश्रम की चारदीवारी को भी तोड़ दिया। वहीँ ग्रामीण खौफ है हाथी के मूवमेंट से, ग्रामीणों ने पार्क प्रशासन से वन्यजीवों से सुरक्षा किए जाने की मांग की है।आपको बता दें एक तरफ बसावट है तो दूसरी तरफ नदी और राजा जी पार्क का इलाका ऐसे में हाथी या अन्य वन्य जीव इस इलाके में घूमते रहते हैं. ऐसे में ग्रामीणों को सतर्क रहना पड़ता है.

Related Articles

हिन्दी English