ऋषिकेश : “राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता एसोसिएशन” का चुनाव संपन्न, नवनिर्वाचित अध्यक्ष केके सचदेवा के हाथों इस बार कमान

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : तीर्थनगरी में राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ. पूर्व उप डाकपाल केके सिंधी , वरिष्ठ अभिकर्ता नंदकिशोर अग्रवाल व वरिष्ठ अभिकर्ता विमल ब्रेजा की देखरेख में संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष केके सचदेवा ने कहा कि राष्ट्रीय बचत योजनाओं में धन विनियोजन कर प्रदेश की खुशहाली और विकास में सहयोग करना सुनहरे भविष्य की उमंग राष्ट्रीय बचत योजनाओं के संग सहित अभिकर्ताओं की विभिन्न समस्याओं के साथ विकास ,पारस्परिक सौहार्द, सुरक्षा एवं पर्यावरण के प्रति संकल्प वृद्ध को लेकर एसोसिएशन का गठन किया गया है. जिसमें सर्वसम्मति से हंसराज मैंदोलिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनीता रैना कनिष्ठ उपाध्यक्ष, अजय गुप्ता महामंत्री, अजय ब्रेजा कोषाध्यक्ष, रेखा शुक्ला उपकोषाध्यक्ष, रमा गौतम संयुक्त सचिव, गोल्डी ब्रेजा, सांस्कृतिक सचिव, शशि मिश्रा सह सांस्कृतिक सचिव, एच एम भटनागर, सुधा मेहरा संगठन मंत्री, गीता सचदेवा मीडिया प्रभारी आदि निर्वाचित हुए। इसके अलावा कार्यकारिणी में आशा ग्रोवर, कंचन बंसल, अनीता भट्ट, शैला डंगवाल, संगीता मल, शिखा ब्रेजा, प्रीति सक्सेना व गौरव वर्मा को सर्वसम्मति से चुना गया। उक्त चुनाव गंगा नगर स्थित सचदेवा विला में एसोसिएशन के अध्यक्ष के के सचदेवा की अध्यक्षता में विधिवत संपन्न हुआ । इस अवसर पर ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों के अभिकर्ता अधिकांश संख्या में उपस्थित थे.

ALSO READ:  रायवाला : श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में एक दिवसीय मेडिकल रिकॉर्ड में प्रसूति अस्पताल विषयक कार्यशाला का आयोजन

तस्वीरें देखिये—

Related Articles

हिन्दी English