ऋषिकेश : तड़पता हुआ IDPL निवासी बुजुर्ग मिला पशुलोक बैराज में, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू, एम्स में भर्ती

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : पशुलोक बैराज में एक बुजुर्ग घायल हालात में फंसा मिला एसडीआरएफ की टीम को. रविवार को एस डी आर एफ टीम ढालावाला को सर्चिंग के दौरान पशुलोक बैराज में एक बुजुर्ग बैराज के चैनल में फंसा नजर आया.गनीमत रही एसडीआरएफ की टीम समय पर पहुँच गयी और बुजुर्ग की जान बच गयी. अन्यथा टीम को दिखाई नहीं देता बुजुर्ग तो जान भी जा सकती थी.

ALSO READ:  UK : शीतकालीन पर्यटन सम्मेलन औपचारिकता नहीं,उत्तराखंड को 12 महीने का टूरिज्म स्टेट बनाने का साझा प्रयास : मुख्यमंत्री धामी

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने आनन फानन में बैराज में उतरकर बुजुर्ग को उपर निकाल कर फास्टेड दिया. तुरंत ही अपने वाहन से एम्स हॉस्पिटल पहुंचाया, बुजुर्ग व्यक्ति को सर और शरीर के अन्य जगहों पर काफी चोटे आई है. जब बुजुर्ग से पूछा गया तो बताया गया वह आई डी पी एल निवासी हैं. अपना नाम जगनाथ भारती उम्र 70 बताई गई. हाट के सामने दो नंबर गली में ऊपर के फ़्लैट में रहते हैं. पुलिस उनके परिवार से पूछताछ कर रही है क्या मामला था, क्योँ ऐसे बुजुर्ग ने किया या वह दुर्घटनावश गिर गए या जानबूझ कर छलांग लगाई गंगा नदी में. वहीँ एसडीआरएफ की टीम में निरीक्षक कविंद्र सजवाण, अर्जुन सिंह,
ओम प्रकाश, किशोर, सुमित, मातवर सिंह , प्रकाश और अमित रहे मौजूद.

Related Articles

हिन्दी English