ऋषिकेश : पूर्व CM व सांसद त्रिवेन्द्र पहुंचे गणपति महोत्सव में

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में हरिद्वार से लोकसभा सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत पहुंचे तीर्थ नगरी में गणपति महोत्सव में. दो जगह उन्हूने शिरकत की. इस अवसर पर उन्हूने कहा, “जय श्री गणेश!अपने संसदीय क्षेत्र के आदर्श नगर, हीरा लाल मार्ग, ऋषिकेश में आयोजित 05वाँ गणेश महोत्सव 2025 और पुष्कर मंदिर मार्ग स्थित श्री सिद्ध गणेश मंदिर में आयोजित 32वें गणेशोत्सव  में   शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।गणपति बप्पा के जयघोष से गूंजता यह भव्य आयोजन न केवल आस्था और आध्यात्मिकता का प्रतीक है, बल्कि समाज को एकता, सद्भाव और सांस्कृतिक समृद्धि का भी संदेश देता है।आयोजन समिति एवं क्षेत्रवासियों का हृदय से आभार, जिन्होंने इस डंगपरंपरा को जीवंत बनाए रखते हुए सभी को भक्ति और उत्साह से जोड़ने का अद्भुत कार्य किया है।भगवान श्री गणेश सबके मनोरथ पूर्ण करें तथा क्षेत्र में सुख-समृद्धि और मंगलमय वातावरण का संचार करें।”इस अवसर  पर महंत लोकेश दास, कुसुम कंडवाल, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग,  पूर्व महापौर ऋषिकेश  अनिता ममगाईं, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, हेमंत डंग व् अन्य लोग मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English