ऋषिकेश : हरिद्वार रोड पर IDBI बैंक के सामने ई रिक्शा पलटा, चार लोग घायल

ऋषिकेश : हरिद्वार रोड पर IDBI बैंक के सामने एक ई रिक्शा पलट गया. रिक्शे में सवार एक महिला और एक पुरुष और चालक को हलकी चोटें आई हैं. वहीँ एक अन्य युवक भी घायल हुआ जो बताया जा रहा है स्कूटी में खडा था. स्कूटी और ई रिक्शा को को नुक्सान पहुंचा है. गनीमत रही उस दौरान वहां से बड़ा वाहन नहीं गुजर रहा था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों और बैंक के गार्ड ने मिलकर ई रिक्शा को खडा किया. घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल उपचार के लिए भेजा गया है.