ऋषिकेश : ई रिक्शा संचालकों, मालिकों ने की प्रेस वार्ता, मुनि की रेती इलाके में एंट्री नहीं तो करेंगे उग्र  प्रदर्शन 

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : ऋषिकेश मे चलने वाले लगभग 1500 से 2000 ई रिक्शा चलाने वाले और मालिकों ने सोमवार को बस अड्डे के पास एक होटल में प्रेस वार्ता की. इस दौरान ई रिक्शा यूनियान से जुड़े संजय  शर्मा व अन्य लोगों ने कहा हमें मुनि की रेती इलाके में एंट्री नहीं करने दिया जा रहा है. बताया जा रहा है शासन से पत्र आया है इस बाबत.  ऐसे में हमारे खिलाफ यह षड़यंत्र है. हम इसका विरोध करते हैं. मंगलवार को हम दून तिराहे या घाट चौक पर पुतला दहन करेंगे शासन प्रशासन का. हम 14 अगस्त को ARTO ऋषिकेश अरविन्द पाण्डेय से मिलने गए थे. हमने इस बाबत ज्ञापन सौंपा था उनको. उन्हूने हमें सोमवार तक का समय दिया था. कल मंगलवार है. हम ARTO से मिलने जायेंगे और पूछेंगे  क्या तय किया उन्हूने हमारे लिया ?  साथ ही हम पुतला दहन करेंगे. हम पीछे हटने वाले नहीं है. क्यूंकि यह हमारे रोजी रोटी का सवाल है.
हमारे साथ में बाबा नीम करोली, हनुमान मंदिर,वेर्भाद्र, ऋषिकेश, योग नगरी ई रिक्शा इ ऑटो संघ  ऋषिकेश  है. साथ ही और भी लोग कल आयेंगे. हमारे लोगों के पास लगभाग 1500 से 2000 ई रिक्शा हैं.  साथ ही 500 ई ऑटो हैं. बाकी सम्राट और 6+1 अलग से हैं. ऐसे में हजारों परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है. पहले हमसे कहा गया, की रोजगार दे रहे हैं. ई रिक्शा ले लो. जब खरीद लिया तो अब हमारे  रास्ते बंद कर दिए जा रहे हैं. हमें यहाँ न जाओ वहां न जाओ कह रहे हैं.  14 बीघा का रास्ता बंद कर दिया जाता है. आप वन वे कर दो. लेकिन ये ऑटो विक्रम वाले  हमें रोकते हैं. ये कौन होते हैं रोकने वाले ? खाली ई रिक्शा का चालान आकर दिया जता है. शर्मा ने   जानकारी देते हुए बताया, आज  एक विडियो  वायरल हो रहा है, राम झुला से ऋषिकेश ऑटो विक्रम ले कर आया 300 रुपये किराया बता कर. यहाँ आ कर 600 ले रहा है. अब  यात्री से वह  उलझ रहा है…क्या यह  सही है ?  हम लोग कम पैसे में गली मोहल्लों से लोगों को सेवा दे रहे हैं. हम लोग लूटमार नहीं कर रहे हैं. हमारे पास 10 रुपये का भी यात्री आता है और 100 रुपये का भी. शर्मा ने आन्दोलन की चेतावनी देते हुए कहा, हमारी मांगें नहीं मांगी तो आगे हम अलग अलग स्तर पर आन्दोलन करेंगे. लेकिन पीछे नहीं हटेंगे. लोगों की बैंकों की किश्तें जानी है. कहाँ से देंगे वे लोग.काम धंधा है नहीं. इस अवसर पर  धर्मेन्द्र पाल, संजय शर्मा, वर्थ्वाल, पम्मा भाई और धीरज समेत सड़कों ई रिक्शा मालिक, संचालक मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English