ऋषिकेश :दिल्ली के विधायक प्रवीण कुमार देशमुख पहुंचे डॉ. राजे सिंह नेगी के लिए वोट मांगने
ऋषिकेश में विकास के जुमलों से 'आप ' दिलायेगी मुक्ति-डॉ राजे सिंह नेगी
ऋषिकेश : आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्याशी डॉ राजे सिंह नेगी के जनसंपर्क में उनके साथ दिल्ली जंगपुरा के विधायक प्रवीन कुमार देशमुख ने भी घर-घर जाकर वोट अपील करते हुवे कहा कि उत्तराखंड में कुशासन और ऋषिकेश में विकास के जुमलों से आम आदमी पार्टी दिलायेगी मुक्ति। उक्त दावा आप विधायक प्रवीन कुमार ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र छिद्रवाला, साहब नगर,चकजोगी वाला,जोगीवाला माफी में अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान क्षेत्र की जनता के समक्ष किया।
ऋषिकेश विधानसभा के दंगल में राष्ट्रीय दलों को जोरदार मुकाबले में दिख रहे आप प्रत्याशी डॉ राजे सिंह नेगी का जनसम्पर्क अभियान मौसम की गड़बड़ी के बावजूद आज भी दिनभर लगातार जारी रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में जनसर्मथन जुटाने पहुंचे नेगी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलवाने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी शक्ति से काम कर रही है।आम जनता भी यही चाहती है कि उन्हें भाजपा सरकार से छुटकारा मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण उत्तराखंड का हर वर्ग परेशान है। सरकार ने पिछले पांच साल में सत्ता सुख भोगने और बड़ी-बड़ी डींगें हांकने के सिवाय और कुछ नहीं किया।
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तराखंड में आप सरकार का गठन होगा और जनता को बढ़िया शासन और प्रशासन मिलेगा।इस दौरान प्रंदह वर्षों से विधायक रहे भाजपा प्रत्याशी पर भी उन्होंने जोरदार हमला करते हुए कहा कि उनकी निष्क्रियता का परिणाम ऋषिकेश की जनता को विकास की दोड़ में पिछड़कर भुगतना पड़ रहा है।इस बार जनता बदलाव का मन बना चुकी है।