ऋषिकेश : छिद्दरवाला के दीपक सैनी ने नेपाल में आयोजित एथलीट्स में 800 मीटर की दौड़ में जीता गोल्ड मेडल

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :छिद्दरवाला के रहने वाले युवा एथलीट राहुल सैनी ने नेपाल में जीता गोल्ड. नेपाल में आयोजित एथलीट्स प्रतियोगिता में  800 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. ऐसे में ग्रामीणों का कहना है, हमारे क्षेत्र एवं ग्राम सभा छिद्दरवाला और उत्तराखंड ही नहीं पूरे भारतवर्ष के लिए गर्व का विषय है कि हमारे क्षेत्र के युवा दीपक सैनी ने नेपाल में आयोजित एथलीट्स प्रतियोगिता में भारत का नाम ही नहीं बल्कि उत्तराखंड एवं हमारे क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
आपको बता दें, दीपक सैनी कक्षा 10 में शाकुंबरी शिक्षा निकेतन छिद्दरवाला में पढ़ते है.दीपक सैनी की प्रधानाध्यापिका ने  बताया कि दीपक सैनी बचपन से ही खेलकूद में ज्यादा रुचि रखता था.  उसके इसी रुचि को ध्यान में रखते हुए उन्होंने एथलीट्स में भाग लेने को प्रोत्साहित किया. जिसमें उन्होंने अपने कोच के माध्यम से इस मुकाम को हासिल किया. विशेष सहयोग क्षेत्रीय युवा साथी राहुल पैनुली जिन्होंने भारत से लेकर नेपाल तक का खर्चा एवं सहयोग से वहन किया. दीपक सैनी की पारिवारिक स्थिति कमजोर होने के कारण वहां नहीं जा सकते थे. इसलिए क्षेत्रीय युवा साथी दीपक पैन्यूली  ने उनका साथ एवं सहयोग दिया. उन्हूने कहा,  आज हमारे क्षेत्र के लिए यह युवा एक प्रेरणा का स्रोत हैं. जो युवा आज के दौर में नशे की तरफ जा रहा है वही एक और हमारे क्षेत्र का युवा सभी युवाओं के लिए एक मिसाल बनकर लौटा  है. आज दीपक सैनी का स्वागत कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें मौजूद उपस्थित डोईवाला ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, प्रधान संगठन के प्रदेश प्रवक्ता शोभन सिंह कैंतुरा, ग्राम प्रधान छिद्दरवाला कमलदीप कौर, ग्राम प्रधान जोगीवाला माफी भगवान सिंह महर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा, शाकुंबरी शिक्षा निकेतन की संस्थापक विमला नैथानी, बलविंदर सिंह  लाला, हरीश पैन्यूली, अतुल शर्मा, आयुष रावत, भूपेंद्र सिंह रावत,  शैलेंद्र रांगड़ आदि  ग्रामवासी मौजूद  रहे.

Related Articles

हिन्दी English