ऋषीकेश : प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा के दौरान विरोध कर रहे कांग्रेसियों को लिया हिरासत में 

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : गुरूवार को ऋषिकेश यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऋषिकेश आगमान पर यूथ कांग्रेस द्वारा अग्निवीर योजना वापस लो और  अंकिता हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने  की मांग कर रहे थे. हाथों में स्तलोगन से भरे  तख्ती लिए और सर पर काली पट्टी बांधे कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे. शहर में घाट चौक व् कांग्रेस कार्यालय के आगे से पुलिस ने दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सवाल लिख कर तख्र्तियों पर लिख रखे थे.  प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछे रहे थे बैनर, तख्ती के माध्यम से. पुलिस जगह जगह तैनात थी.  पुलिस प्रशासन द्वारा उनको रैली स्थल से पहले बाजार में ही   रोककर हिरासत में लिया गया.   आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की जनसभा आज IDPL हॉकी मैदान में थी. वहीँ जाने की कोशिश कर रहे थे कांग्रेस कार्यकर्त्ता. विरोध प्रदर्शन के दौरान,  विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति, मधु जोशी, उमा ओब्रॉय, पार्षद राधा रमोला, बृज भूषुण, रवि जैन, यूथ विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, मुकेश जाटव मनीष जाटव, हिमांशु कश्यप, अनीश पुनिया, रवि बिष्ट आदि मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English