ऋषिकेश कांग्रेस ने फूँका पाकिस्तान का पुतला, पहलगाम हमले के विरोध में


ऋषिकेश : गुरूवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटको को श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज किया इस संबंध में जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल व महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि पहली बार देखने में आया है कि पर्यटकों के धर्म पूछ कर उनको मारा गया हो, यह सरकार की सीमा सुरक्षा बोर्डर पर भारी चूक है और पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस कर लोगों को मार रहे हैं और सरकार आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की बात कह कर अपनी पीठ ठोकने से बाज नहीं आ रही है.
प्रधानमंत्री को अपने पूर्व में दिए गए बयान देखने चाहिए और पाकिस्तान पर कमर तोड़ कार्रवाई करनी चाहिए, सिर्फ बड़ी बड़ी बातें कह देने से या अपने आप को विश्व गुरु मानने से और सम्पूर्ण विश्व में स्वघोषित डंका बजाने से कुछ नहीं होगा। आज प्रधानमंत्री आपको आयरन लेडी स्व० पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह जिगर दिखाने और पाकिस्तान के दो टुकड़े करके खुद को सिद्ध करो, यही बदला लेने का सही समय है lइसी क्रम में पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला व मदन मोहन शर्मा ने कहा कि हाल ही में पहलगाम में जो घटना हुई बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है आज हम सब और सारा देश इस घटना से दुखी है और इस दुःख कि घड़ी में उन सभी पर्यटको और उनके परिवारों के साथ खड़े है पर इतने संवेदनशील स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था की ये स्थिति समझ से परे है एक तरफ तो सरकार लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम रही और दूसरी तरफ भाजपा ने सोशल मीडिया के माध्यम से पर्यटकों की लाशों पर अपनी ओछी राजनीति करना शुरू कर दी है ये ठीक वैसे ही है जैसा 2019 में पुलवामा हमले के बाद शहीदों की शहादत के नाम पर वोट मांगे गए थे फिर पहले की तरह यह लोग आपदा में अवसर ढूंढ रहे हैं जिसकी हम घोर निंदा करते हैं आज समय है कि विश्व पटल पर आप 56″ इंच की छाती जैसे एक ऐसा उदाहरण पेश करें जोकि दोबारा पाकिस्तान और उसके आतंकवादी संगठन ऐसा करने से पहले 100 बार सोचने पर मजबूर हो, इसके लिए कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है क्योंकि जहाँ देश की बात आती है वहाँ सभी मतभेद भुला कर साथ खड़े होना ही सच्चा धर्म है l
आज इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी अरविंद जैन, राकेश अग्रवाल, विजय पाल रावत, सहदेव राठौर, भगवती सेमवाल, ऋषि सिंघल, बृजभूषण बहुगुणा, रुकम पोखरियाल, राजेंद्र कोठारी, हरी सिंह नेगी, सूरत कोहली, कमलेश शर्मा, पार्षद सरोजिनी थपलियाल, अशोक शर्मा, जगजीत सिंह जग्गी, नीरज चौहान, हिमांशु जाटव, विक्रमजीत सिंह वशिष्ठ, नटवर श्याम, मनीष जाटव, सुमित चौहान, गौरव यादव गोल्डी, अमित सरीन, ओमसिंह पंवार, राकेश वर्मा, गौरव अग्रवाल, आदित्य झा आदि उपस्थित रहे l