ऋषिकेश : बैंक के अन्दर महिला के बैग में रखे कैश पर किया हाथ साफ, पुलिस अब खंगाल रही है CCTV फुटेज
ऋषिकेश : IDPL सिटी गेट के सामने SBI ब्रांच है. यहाँ पर गुरूवार को दिन में एक महिला पहुंची. उसने पैसे निकाले और फिर किसी को ट्रान्सफर करने के लिए जमा करने थे उसी ब्रांच में. महिला इन्तजार करने लगी. इस बीच बैंक में बताया जा रहा है काफी भीड़ थी. उसी दौरान किसी ने महिला के बैग से 24 हजार रुपये चोरी कर लिए.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला का नाम अनिता कुमाई पत्नी प्रताप सिंह है. छिद्दरवाला की रहने वाली है. गुरुवार को दोपहर 12 बजे के लगभग वह पैसे निकलने आई थी IDPL सिटी गेट के सामने वाले SBI की ब्रांच में. यहाँ उसने 24000 रुपये निकाले और बैग में रख कर वहीँ इन्तजार कर रही थी. बताया जा रही है महिला किसी को ट्रान्सफर करने के लिए इन्तजार कर रही थी. इसी बीच किसी ने उसके बैग में हाथ साफ़ कर दिया. जब महिला ने देखा बैग तो उसमें कैश गायब मिला. उसके बाद हडकंप मच गया. IDPL चौकी से पुलिस बुलाई गयी. पुलिस ने CCTV फूटेज खंगाले. कुछ क्लू जरुर पुलिस को मिले हैं लेकिन अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. वहीँ इस तरह की घटना से बैंक के अन्दर सुरक्षा पर भी सवालिए निशान लगना लाजमी है. फिलहाल घटना की जांच में पुलिस जुट गयी है.