ऋषिकेश : पटाखा शहर से बाहर बेचने के मामले में ब्यापार मंडल नाखुश, लेकिन जल्द बीच का रास्ता निकलने की उम्मीद

ऋषिकेश : आगामी दीपावली पर्व पर लगाने वाले पटाके को लेकर एक बैठक उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा जी द्वारा बुलाई गई।बैठक में दीपावली के मौके पर बाजार में लगने वाले पटाके को लेकर चर्चा हुई। प्रशासन का कहना था कि दीपावली पर्व पर बाजार में अत्यधिक भीड़ का दबाव रहता है जिससे दमकल विभाग की गाड़ियों के आवागमन में अवरोध होता है। किसी अनहोनी से बचाव हेतु पटाके किसी खुली जगह पर लगने चाहिये।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने कहा कि व्यापारी सदा से ही अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहता है तथा गाड़ियों के आवागमन हेतु काफी चौड़ा रास्ता भी रहता है हर पटाके लगाने वाला दुकानदार रेत ,पानी तथा fire extinguisher की व्यवस्था भी रखता है। मिश्र ने कहा कि इस त्योहार के सीजन में छोटे व्यापारी की कुछ आमदनी हो जाती है पटाके का स्थान बाहर जाने से व्यापार बिल्कुल चौपट हो जाएगा स्थान बाहर जाने को लेकर व्यापार मंडल बिल्कुल सहमत नहीं है। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा कि इस मुद्दे पर पुनः एक बैठक दो -तीन दिन में कर कोई सहमति निकाल निर्णय लिया जाएगा।
इस अवसर पर सर्वश्री घाट रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन शर्मा , महामन्त्री प्रतीक कालिया ,पटाका यूनियन के राजपाल ठाकुर, मुखर्जी रोड के अध्यक्ष विवेक वर्मा, कोतवाल खुशीराम पाण्डेय ,एसएसआई डीएस काला, UPCL SDO अरविंद नेगी, जल संस्थान से अनिल नेगी आदि आदि उपस्थित रहे।