ऋषिकेश : पुलिस विभाग में बम्पर ट्रांसफर, 134 हेड कॉन्स्टेबल, 1110 कॉन्स्टेबल ट्रांसफर, ऋषिकेश से 5 सब इंस्पेक्टर के भी हुए ट्रांसफर

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : उप महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज केएस नगन्याल ने वार्षिक स्थानांतरण नीति 2020 के तहत 134 हेड कॉन्स्टेबल/सब इंस्पेक्टर और 1110 कॉन्स्टेबल का ट्रांसफर कर दिया है. 131 सबइंस्पेक्टर ट्रांसफर हुए हैं गढ़वाल रेंज में.

ऋषिकेश में जिन अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है उनके नाम हैं-

  1. कोतवाली में SSI डीपी काला टिहरी का ट्रांसफर हो गया है.
    वहीँ
  2. SOG देहात प्रभारी  रहे  SSI ओमकांत भूषण का ट्रांसफर टिहरी हो गया है.
  3. ISBT चौकी इंचार्ज SI अरुण त्यागी का ट्रांसफर टिहरी हो गया है.
  4. त्रिवेणी घाट चौकी इंचार्ज SI जगत सिंह का ट्रांसफर उत्तरकाशी हो गया है.
  5. एम्स चौकी इंचार्ज SI शिवराम का ट्रांसफर टिहरी हो गया है.
  6. श्यामपुर चौकी इंचार्ज SI राम नरेश शर्मा का पौड़ी ट्रांसफर हुआ है.

अपने कार्यकाल के दौरान ऋषिकेश में इन अधिकारियों की शानदार पुलसिंग रही है, आम जन के साथ हमेशा सहयोगात्मक ब्यवहार रहा है.

ALSO READ:  भाजपा की नगर पालिका व नगर पंचायत के वार्ड प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हुई

List of Sub Inspectors-

Related Articles

हिन्दी English