ऋषिकेश : भाजपा के विरोध प्रदर्शन की कड़वी महफ़िल कांग्रेस ने लूट ली, चौकलेट देकर



- तीर्थनगरी में चौकलेट दे कर कांग्रेस ने भाजपा के विरोध की गर्माहट को मॉनसून सीजन में रोचक बना दिया
- भाजपा कर रही थी विरोध कांग्रेस भवन तक, कांग्रेस ने भी विरोध किया लेकिन चौकलेट देकर और फूल मला पहनाकर, हुई चर्चा
- कई तो चौकलेट अचानक सामने देख ललचाते हुए दिखाई दिए, लेकिन पार्टी धर्म और कैमरा याद कर हाथ झटक आगे खिसक लिए
- विरोध के बीच जिंदाबाद मुर्दाबाद नारों के बीच अभिनव मलिक चौकलेट की वर्षा कर भाजपाइयों को ललचा रहे थे, फिर नजर पड़ने पर पुलिस ने उनको पकड़ कर एक तरफ़ा किया

ऋषिकेश :(मनोज रौतेला) बुधवार को भाजपा का विरोध था तीर्थनगरी में. मामला था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माता को किसी ब्यक्ति द्वारा गाली देना. उसके बाद देश भर में विरोध हो रहा है, विरोध होना भी चाहिए. क्यूंकि इस तरह किसी की माता को गाली देना सही नहीं है. लेकिन इस विरोध के दौरान कांग्रेस की तरफ से भी काउंटर विरोध देखने को मिला. वो भी रोचक तरीके से. सब कहते हैं, राजनीति में सुचिता जरुरी है. वही देखने को भी मिला. भाजपा के कार्यकर्त्ता आंबेडकर पार्क रेलवे रोड, गुरुद्वारे के सामने एकत्रित हुए वहां से पैदल हाथों में बैनर, पोस्टर ले कर नारे बाजी करते हुए कांग्रेस भवन की तरफ कूच कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने बीच बचाव कर बैरीकेडिंग कर उनको रोक दिया. वहीँ कांग्रेस ने भी तैयारी कर रखी थे. उनके भी कार्यकर्ता हाथों में बैनर, पोस्टर ले कर नारेबाजी कर रहे थे, कांग्रेस भवन के आगे. इस दौरान रोचक चीज देखने को मिली. या कहें गाँधीवादी तरीका. बैराज से कांग्रेस पार्षद एडवोकेट अभिनव सिंह मलिक ने हाथ में चौकलेट का डिब्बा लेकर जो भी भाजपा का कार्यकर्ता आगे आ रहा था सडक पर उसको पकड़ा रहे थे. सबसे पहले भाजपा की तरफ से पूर्व मेयर ऋषिकेश अनिता ममगाईं पहुंची विरोध करते हुए, उनको भी चौकलेट देने की कोशिश की गयी. फिर जीतेन्द्र पाल पाठी फिर एडवोकेट राकेश पारचा को चौकलेट देने की कोशिश की गयी. यह द्रश्य देख कर हर कोई रोचकता की चर्चा में मशगूल दिखा. लोग कहते सुनाई दिए, राजनीतिक विरोध की महफ़िल आंखिर चौकलेट ने लूट ली. अभिनव ने कहा, हमने उनको कांग्रेस में शामिल होने का आग्रह किया. चौकलेट और फूल माला पहनाकार. मेरा मानना है, राजनीती में दुश्मनी नहीं बल्कि सुचिता का होना आज के वक्त की मांग है. खैर, दिलचस्प रहा प्रदर्शन…!



