ऋषिकेश : भाजपा के विरोध प्रदर्शन की कड़वी महफ़िल कांग्रेस ने लूट ली, चौकलेट देकर

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • तीर्थनगरी में  चौकलेट दे कर कांग्रेस ने भाजपा के विरोध की गर्माहट को मॉनसून सीजन में रोचक बना दिया 
  • भाजपा कर रही थी विरोध कांग्रेस भवन तक, कांग्रेस ने भी विरोध किया लेकिन चौकलेट देकर और फूल मला पहनाकर, हुई चर्चा 
  • कई तो चौकलेट अचानक सामने देख ललचाते हुए दिखाई दिए,  लेकिन पार्टी धर्म और कैमरा  याद कर हाथ झटक आगे खिसक लिए
  • विरोध के बीच जिंदाबाद मुर्दाबाद नारों के बीच अभिनव मलिक चौकलेट की वर्षा कर भाजपाइयों को ललचा रहे थे, फिर नजर पड़ने पर  पुलिस ने उनको पकड़ कर एक तरफ़ा किया 
भाजपा की तरफ से विरोध करते हुए कार्यकर्त्ता

ऋषिकेश :(मनोज रौतेला) बुधवार को  भाजपा का विरोध  था तीर्थनगरी  में. मामला था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माता को किसी ब्यक्ति द्वारा गाली देना. उसके बाद देश भर में विरोध हो रहा है,  विरोध होना भी चाहिए. क्यूंकि इस तरह किसी की माता को गाली देना सही नहीं है. लेकिन इस विरोध के दौरान कांग्रेस की तरफ से भी काउंटर  विरोध देखने को मिला. वो भी रोचक तरीके से.  सब कहते हैं, राजनीति में सुचिता जरुरी है. वही देखने को भी  मिला. भाजपा के कार्यकर्त्ता आंबेडकर पार्क रेलवे रोड, गुरुद्वारे के सामने एकत्रित हुए वहां से पैदल हाथों में बैनर, पोस्टर ले कर नारे बाजी करते हुए कांग्रेस भवन की तरफ कूच कर  रहे थे. लेकिन पुलिस ने बीच बचाव कर बैरीकेडिंग कर उनको रोक दिया. वहीँ कांग्रेस ने भी तैयारी कर रखी थे. उनके भी कार्यकर्ता हाथों में बैनर, पोस्टर ले कर नारेबाजी कर रहे थे,  कांग्रेस भवन के आगे. इस दौरान रोचक चीज देखने को मिली. या कहें गाँधीवादी तरीका. बैराज से कांग्रेस  पार्षद एडवोकेट अभिनव सिंह मलिक ने  हाथ में चौकलेट का डिब्बा लेकर जो भी भाजपा का कार्यकर्ता आगे आ रहा था सडक पर उसको पकड़ा रहे थे. सबसे पहले भाजपा की तरफ से  पूर्व मेयर ऋषिकेश अनिता ममगाईं पहुंची विरोध करते हुए, उनको भी चौकलेट देने की कोशिश की गयी. फिर जीतेन्द्र पाल पाठी फिर एडवोकेट  राकेश पारचा को चौकलेट देने की कोशिश की गयी.  यह द्रश्य देख कर हर कोई रोचकता की  चर्चा में मशगूल दिखा. लोग कहते सुनाई दिए,  राजनीतिक  विरोध की महफ़िल आंखिर  चौकलेट ने लूट ली.  अभिनव ने कहा, हमने उनको कांग्रेस में शामिल होने का आग्रह किया. चौकलेट और फूल माला पहनाकार. मेरा मानना है,  राजनीती में दुश्मनी  नहीं बल्कि सुचिता का होना आज के  वक्त की मांग है. खैर, दिलचस्प रहा प्रदर्शन…!

ALSO READ:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी गोलीकांड शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
भाजपा प्रदर्शनकारियों पर चौकलेट की वर्षा करते हुए कांग्रेस पार्भिषद अभिनव मलिक
विरोध के बाद महानगर अध्यक्ष सिंह एडवोकेट ने कहा,  “आज भाजपाइयों द्वारा कांग्रेस भवन के सामने विरोध प्रदर्शन व पुतला फूँकने के प्रयास को असफल करने हेतु बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित हुए इस मौके पर नगर अध्यक्ष राकेश सिंह और पार्षद देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि भाजपा के द्वारा चुनाव आयोग के साथ सांठ गाँठ करके वोट चोरी के मुद्दे पर जनता जो समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है उससे समुचित भाजपा के लोग भयभीत हो गए हैं और इस मुद्दे को डाइवर्ट करने के लिए नए मुद्दे ढूंढ रहे हैं किंतु भाजपा आला कमान का कांग्रेस कार्यालयों के सामने प्रदर्शन करवाना शहर में अशांति फैलाने और आपसी सौहार्द बिगाड़ने की एक गंदी सोच को दर्शाता है लेकिन कांग्रेस ने इस मानसिकता के विरुद्ध भाजपाइयों को मला पहनाकर और चॉकलेट द्वारा मुँह मीठा कराकर उन्हें रोका क्यों कि हमारा विरोध का यही गाँधीवादी तरीका है l”
भाजपा नेता राकेश पारचा को चौकलेट देते हुए अभिनव
“इसी क्रम में महिला कांग्रेस नेत्री पुष्पा मिश्रा और मधु जोशी ने कहा कि सारा देश देख रहा है की वोट चोरी का मुद्दा कितना बड़ा हो चुका है और कांग्रेस के साथ समोसे विपक्ष को राहुल गांधी जी की इस मुहिम का बड़ा जन समर्थन मिल रहा है जिसने इन लोगों की नींद उड़ा दी है लेकिन इन लोगों को ये समझना होगा कि जब कांग्रेस स्वतन्त्रता संग्राम में गोरों के सामने नहीं झुकी तो इनके सामने क्या झुकेगी, लेकिन अपनी बौखलाहट में देश को ऐसी आग में झोंक देना कतई भी सही नहीं है ही देश भर में शांति व्यवस्था बिगाड़ने की ओर एक प्रमुख कदम है भाजपा का दाग़दार और विभत्स चेहरा जनता के सामने आ रहा है l”
भाजपा नेता जीतेन्द्र पाल पाठी को चौकलेट देते हुए अभिनव
“भाजपा के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए आज मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, चन्दन सिंह पंवार, राकेश अग्रवाल, राजेंद्र कोठारी, प्रदीप जैन, ऋषि सिंघल, पार्षद भगवान पंवार, अभिनव मलिक, मनीष जाटव, बृज भूषण बहुगुणा,भूपेंद्र राणा राजेश शाह, राधा रमोला, मधु जोशी, पुष्पा मिश्रा, उमा ओबेरॉय, सरोज देवराडी, रूकम पोखरियाल, विवेक तिवारी, गौरव यादव, मिन्हाल हाशिम, सूरत कोहली, राजू गुप्ता, अभिषेक शर्मा, अशोक शर्मा, जगजीत सिंह, मंडलम अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह वशिष्ठ, राजेश शाह, मधु मिश्रा, हरि सिंह नेगी, सुमित चौहान, संतोष कुकरेती, गंभीर गुलियाल, नीरज चौहान, आशू वर्मा, राजेश शर्मा, जगजीत सिंह, हिमांशु जाटव, रामचंद्र, मानसी सती, हिमांशु कश्यप, पुरंजय राजभर अमित पाल, अबीर फारूकी, मानव रावत, सूरज जाटव और एनएसयूआई के दर्जनों कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में उपस्थित रहे l”
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

Related Articles

हिन्दी English