ऋषिकेश : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक का कांग्रेस पर हमला, बोली माताओं बहनों के पवित्र सोने की भी जांच करके कांग्रेस उसको भी लूटना चाहती है

- आज तक कांग्रेस के द्वारा जो भी चुनाव जीते गए वे सब विकास के एजेंडा को दरकिनार कर सिर्फ तुष्टीकरण की नीति के आधार पर जीते गए हैं: हनी पाठक
- किसी सनातन धर्मी के साथ कोई घटना होती है तो कांग्रेस चुप्पी साध लेती है. आखिर ऐसा क्यों होता है और वही सब उनके घोषणा पत्र में भी दिखाई दे रहा है : हनी पाठक
- सच्चर कमिटी के सिफारिशों को बताया प्रदेश प्रवक्ता भाजपा हनी पाठक ने काला अध्याय
ऋषिकेश :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घुसपैठिये और मंगलसूत्र वाले बयान के बाद देश में राजनीतिक उबाल आया हुआ है. पहले चरण की वोटिंग के बाद दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बयानबाजी से कहीं न कहीं राजनीति की गर्माहट से उत्तराखंड जैसे हिमालयी राज्य भी अछूता नहीं रहा. हालांकि यहाँ 19 अप्रैल को चुनाव हो चुके हैं. लेकिन भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गयी है. कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर और अपने पार्टी के नेता (प्रधानमंत्री मोदी) के बयान के समर्थन में…दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर लगातार हमला जारी है.

उसी क्रम में, बुधवार को जिला कार्यालय ऋषिकेश में प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. पाठक ने पार्टी का जोरदार और असरदार तरीके से पक्ष रखते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र को पूरी तरह से तुष्टिकरण की नीतियों पर आधारित बताया. उन्होंने आरोप लगाया, आज तक कांग्रेस के द्वारा जो भी चुनाव जीते गए वे सब विकास के एजेंडा को दरकिनार कर सिर्फ तुष्टीकरण की नीति के आधार पर जीते गए हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी के एजेंडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम करने के तरीके में कहीं पर भी तुष्टिकरण की बात नहीं की गई है. बल्कि सबका साथ सबका विकास की बात की गई है और हमारी पार्टी विकास के एजेंडा को साथ लेकर के चुनाव मैदान में उतरे हैं. पाठक ने कहा की कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक सभी को जगह दी है जबकि बहुसंख्यक को उपेक्षित रखा है.

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, यह आज की बात नहीं है पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी अपने भाषण में कहा था कि देश के संसाधनों में पहला हक अल्पसंख्यकों का ही होगा. उन्होंने कहा कि जब भी किसी सनातन धर्मी के साथ कोई घटना होती है तो कांग्रेस चुप्पी साध लेती है. आखिर ऐसा क्यों होता है और वही सब उनके घोषणा पत्र में भी दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में लिखा है कि हम आर्थिक सर्वेक्षण करेंगे जिससे आपके पास कितने मकान है. कितनी प्रॉपर्टी है, सभी की जांच होगी. माताओं बहनों के पवित्र सोने की भी जांच करके कांग्रेस उसको भी लूटना चाहती है. मतदान कम होने की वजह पूछने पर पाठक ने कहा कि भाजपा का वोटर तो भाजपा का ही रहेगा क्योंकि यदि मतदाता घर से वोट डालने नहीं निकला तो उसने कांग्रेस को भी तो वोट नहीं दिया. यह बात उन्होंने कांग्रेस हरीश रावत के बयान के बाद कही, रावत ने कहा था भाजपा नीतियों की वजह से वोटर नहीं निकला. पाठक ने कहा, इसका मतलब यदि वह किसी वजह से नाराज रहा तो उन्होंने कांग्रेस का वोट बैंक भी तो नहीं बढ़ाया. उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड की पांचों सीटों को अच्छे मार्जिन के साथ जीतेंगे. अबकी बार 400 पार का नारा बुलंद होगा. पाठक ने तत्कालीन सच्चर समिति पर भी सवाल उठाये, उसे काला अध्याय का नाम दिया. आपको बता दें, देश में मुसलमानों की सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक दशा जानने के लिए यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2005 में दिल्ली हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजिंदर सच्चर की अध्यक्षता में समिति गठित की थी. उन्होनें कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान 2006 की सच्चर समिति की रिपोर्ट की याद दिलाती है की कांग्रेस का क्या मंशा रखती है. देश को धर्म के आधार पर बांटने का खतरनाक षड़यंत्र कांग्रेस कर रही थी.

क्या कहा था प्रधानमंत्री मोदी ने जानिये –
पीएम ने राजस्थान के बांसवाड़ा में कहा था- कांग्रेस सत्ता में आई तो आपकी संपत्ति मुस्लिमों में बांट देगी..हालाँकि, इलेक्शन कमीशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा में दिए गए बयान की जांच शुरू कर दी है. पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो लोगों की संपत्ति को मुस्लिमों में बांट देगी. साथ ही पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उस टिप्पणी का भी जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. उसके बाद कांग्रेस और भाजपा ने अपने अपने प्रवक्ताओं को काउंटर करने के लिए तैनात कर दिया है. अब इसका कितना राजनीतिक लाभ कौन ले पायेगा यह 4 जून के लोकसभा चुनाव के परिणाम साबित कर देंगे…इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, जिला मीडिया प्रभारी नीलम काला चमोली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बृजेश शर्मा कपिल गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल, एवं जयंत शर्मा तथा बहुत सारे मीडिया कर्मी उपस्थित रहे..