ऋषिकेश : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पुतला दहन कार्यक्रम स्थगित किया कांग्रेस ने, जल्द शांति बैठक होगी….जानें


- कांग्रेस ने ऋषिकेश में किया स्थगित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और रा. सांसद महेंद्र भट्ट का पुतला दहन कार्क्रम
- गाँधी गिरी से जरुर करेगी विरोध प्रदर्शन आने वाले दिनों में, संगठन से बात कर बनेगी रणनीति-जयेंद्र रमोला
- ऋषिकेश में पैदा हुऐ जातिवाद के गतिरोध को समाप्त करने के लिये सभी समुदाय के लोगों के साथ एक शांति बैठक का आयोजन किया जायेगा”-जयेंद्र रमोला
- आपको बता दें, महेंद्र भट्ट ऋषिकेश के रहने वाले हैं, उनका निवास ऋषिकेश में ही है
ऋषिकेश : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के सड़क छाप बयान से कांग्रेस आक्रोशित है. उसी बयान के विरोध में ऋषिकेश में कांग्रेस ने पुतला दहन कार्यक्रम रखा हुआ था. अब वह कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस के बरिष्ठ नेता जयेंद्र रमोला ने अपने फेसबुक पेज में लिखा है, “भाजपा प्रदेश अध्यक्ष Mahendra Bhatt के पुतले दहन के कार्यक्रम को लेकर सुबह सुबह मुझे ऋषिकेश कोतवाल श्री #आरएस_खोलिया जी ने कॉल पर और अभी अभी #SSI श्री #विनोद_कुमार जी व चौकी इंचार्ज श्री #प्रकाश_पोखरियाल जी मेरे आवास पर पहुँचे और उनके द्वारा शहर की शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुतला दहन के कार्यक्रम को #स्थगित करने का #आग्रह किया गया और हमारे सहित शहर के सम्मानित जनों का मकसद भी ऋषिकेश में हुऐ गतिरोध को समाप्त करना है और इसी को देखते हुऐ मैंने व हमारे महानगर अध्यक्ष Rakesh Singh जी सहित संगठन के सदस्यों ने आज सांय पुतले दहन के कार्यक्रम को स्थगित किया है परन्तु हम प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट जी द्वारा आम जनों को सडकछाप कहने व विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती #ऋतु_खंडूरी जी द्वारा विधानसभा में किये गये आचरण का गांधीवादी तरीक़े से लगातार विरोध करेंगे और जल्द ही आगे की रणनीति पर संगठन के साथ विचार विमर्श करके निर्णय लिया जायेगा..!और मुख्य बात जल्द ही ऋषिकेश में पैदा हुऐ जातिवाद के गतिरोध को समाप्त करने के लिये सभी समुदाय के लोगों के साथ एक #शांति_बैठक का आयोजन किया जायेगा”.