ऋषिकेश भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी का चार धाम यात्रा रोटेशन की सभी कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया स्वागत


- चार धाम यात्रा रोटेशन की सभी कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत कार्यक्रम हुआ
- मनोज ध्यानी का हुआ भव्य स्वागत भाजपा ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष बनने पर
- परिवहन से जुड़े लोगों को उम्मीद उनकी बात सरकार तक आसानी से रखी जा सकेगी, समाधान भी होगा समस्या का
ऋषिकेश : भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी का स्वागत संयुक्त रोटेशन चार धाम यात्रा रोटेशन के कर्मियों ने किया. गुरूवार को शाम के वक्त मनोज ध्यानी का मंडल अध्यक्ष बनने पर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान, सभी कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा खुशी जाहिर कि गई ओर ये भी कहा कि प्रदेश की सरकार के पास हमारी परिवहन की समस्यायों का समाधान करने में जो अभी तक दिक्कतें आ रही थी उन्हें दूर करने के लिए सरकार ओर टांसपोर्ट के बीच की मध्यस्थता कराने में बहुत मदद मिलेगी और समाधान भी होगा. खास तौर पर भाजपा के ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष बनने पर । मनोज ध्यानी वर्षों से यातायात से जुड़े हुए हैं. वे खुद भी एक परिवहन व्यवसायी हैं. वे यातायात प्रकोष्ट के अध्यक्ष भी रहे हैं. परिवहन से जुड़े लोगों की समस्याएं अच्छी तरह जानते हैं. इस अवसर पर संयुक्त रोटेशन चार धाम यात्रा रोटेशन अध्यक्ष भूपाल नेगी,टी जी एम ओ अध्यक्ष जितेंद्र नेगी ,जी एम ओ कम्पनी राम सिंह रावत, सीमांत सहकारी संघ के प्रतिनिधि चरण सिंह गडिया,जी एम सी सी के अध्यक्ष संजय शास्त्री, टी जी एम के उपाध्यक्ष यशपाल राणा, निदेशक बलवीर सिंह रौतेला, एकल मार्ग के अध्यक्ष योगेश उनियाल, संयुक्त रोटेशन लोकल प्रेमपाल बिष्ट, जी एम ओ संचालक अर्जुन नेगी, रूपकुंड कम्पनी सचिव देवेंद्र बुटोला, दिनेश बहुगुणा, राम सिंह फर्स्वाण, दयाल सिंह पायल, गढ़वाल मण्डल बहुउद्देशीय विनोद भट्ट इत्यादि लोग मौजूद रहे.




