ऋषिकेश :ग्रामीण क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र राणा ने ली बैठक जल निगम के अधिकारियों की, जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद..जानिए

बड़ा सवाल जल निगम सड़कें खोद कर छोड़ दी हैं पाइप लाइन के नाम पर, ऐसे में आगे के काम पर भी भरोसा कितना ?

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : सोमवार को  बापू ग्राम नगर निगम उप कार्यालय में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रवीन्द्र राणा  के नेतृत्व  में जल निगम के अधिकारियों की एक बैठक  की गई।      इस बैठक के विषय  मे  राणा  ने जानकारी  देते  हुये बताया  कि  बैठक में ग्रामीण क्षेत्र ऋषिकेश में स्वीकृत लगभग 460 करोड की सीवर लाइन को बिछाए जाने को लेकर सुझाव व जानकारी साझा की गई। जिसमें बताया गया,  लाइन बिछाए जाने पर आने वाली समस्याओं  को  लेकर  भी विभाग द्वारा जानकारी  दी गयी l  बैठक में यह जानकारी दी गयीं कि सीवर के कनेक्शन तक का सारा व्यय विभाग को ही  वहन करना है। उपभोक्ता को   कोई व्यय नही करना होगा । क्षेत्र  की सड़कों व नाली का पुनर्निर्माण जल निगम के द्वारा  ही किया  जाएगाl
बड़ा सवाल जल निगम की कार्य प्रणाली पर ? 
आपको बता दें, जल निगम ने पाइप लाइन डालने के नाम पर सडकों को खोद कर छोड़ दिया है. जहाँ तहां सड़कें खुदी हुई है. प्रतिदिन कोई न कोई स्कूटी, कार या मोटरसाइकिल गिरती रहती हैं. लोग अपने वाहनों को तुडवा बैठे हैं. ऐसे में जल निगम/ विभाग की विश्वसनीयता पर सवाल उठना लाजमी है.स्थनीय निवासी  विरेन्द्र भट्ट का कहना है ये जल निगम का काम बहुत अच्छा नहीं रहा है अब तक… जहाँ तहां  सडकों को खोदा और  ऐसे ही छोड़ दिया है.  ऐसे में आगे यह कैसा काम करेगा कुछ नहीं कहा जा सकता है. हमारे मन में शंका है. वर्ष से ऊपर होने वाला है टूटी फूटी सडकों ने हमारी गाड़ियां भी तोड़ दी हैं. खुद जिला अध्यक्ष भाजपा के निवास वाली सडक की हालत ऐसी है  चलने लायक नहीं है. उबड़-खाबड़ हो रखी है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं. चुनाव नजदीक हैं जनता समझ सकती है….! इस तरह की बैठेकें कई और देखने को मिलेंगी…20 बीघा, मीरा नगर, बापू ग्राम शिवाजी नगर में सड़कों का हाल देखें अंदाजा लग जाएगा आपको.
बैठक में  प्रोजेक्ट मैनेजर एस के वर्मा, प्रोजेक्ट ईजीनियर दीपक वत्स, धर्मेंद्र प्रसाद एडिशनल प्रोजेक्ट ईजीनियर, संदीप कुमार ,ललित सिह,   मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र प्रताप सिह, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश सुमित पवार,  बृजेश चंद्र शर्मा, सुभाष वाल्मीकि,  जयेश राणा, राधा रमोला, सुन्दरी कंडवाल, विजय बडोनी, बृजलाल राणा, अनिता रैना, गुरविंदर सिह ,निर्मला उनियाल, ममता नेगी, प्रमिला त्रिवेंदी, निखिल बडथवाल आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

हिन्दी English