ऋषिकेश : “अक्षय वट वृक्ष लगाओ” अभियान की शुरुवात हुई तीर्थ नगरी से, राष्ट्रीय जनता पॉवर संगठन की तरफ से मुहीम का आगाज हुआ



ऋषिकेश : “अक्षय वट वृक्ष लगाओ” अभियान की शुरुवात हुई तीर्थ नगरी से, राष्ट्रीय जनता पॉवर संगठन की तरफ से इस मुहिम का आगाज हुआ. पर्यावरण को बचाने के लिए खास तौर पर यह काम किया जा रहा है. साथ ही लोग जागरूक हों सकें पर्यावरण के प्रति. जे. पी. जोशी जी भूतपूर्व सैनिक, “अक्षय वट वृक्ष लगाओ” कार्यक्रम के संयोजक भी हैं, उन्हूने बताया, राष्ट्रीय जनता पॉवर संगठन की ओर से सम्पूर्ण उत्तराखंड के ग्राम एवं शहर तथा सार्वजनिक सरकारी स्थानों आदि में लगाया जायेगा यह बट ब्रक्ष. हिन्दू धर्म में भी अक्षय बट ब्रक्ष का काफी महत्त्व है.
रविवार को कार्यक्रम में मुख्यथिति सरोजनी पयाल (माता जी) तथा संयोजक जे.पी. जोशी संगठन के अध्य्क्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी, संयोजक संगठन यशवंत रावत, सगठन मंत्री राजेश पयाल, महासचिव विकास चन्द्र रयाल, उपाध्यक्ष मोहन भंडारी, बचन सिंह रावत , ऋचा सक्सेना माथुर, जितिन माथुर, संजय सिलसवाल, सौम्या नेगी, ओमांशी माथुर, शिवानी नेगी, कुमार ओजस आदि उपस्थित रहें.