ऋषिकेश : एम्स में 98 HA के विरोध प्रदर्शन को लेकर एम्स प्रशासन फिलहाल झुका, उप निदेशक (प्रशासन) अच्युत रंजन मुखर्जी ने कहा नहीं हटाया जायेगा किसी कर्मी को

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : एम्स में शनिवार को कुछ आउटसोर्सिंग एजेंसी के 98 कर्मचारियों (HA) हॉस्पिटल सहायकों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बावत उप निदेशक( प्रशासन) अच्युत रंजन मुखर्जी द्वारा व्यक्तव्य जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि एम्स ऋषिकेश ने हॉस्पिटल सपोर्ट सर्विसेस प्रोवाइड करने वाली एजेंसी को कुछ जो अतिरिक्त कर्मचारी थे उन्हें हटाने के लिए कहा गया था, इस पर संबंधित एजेंसी ने उक्त अतिरिक्त कर्मचारियों को काम से हटा दिया था। जिसके विरोध में आज संबंधित एजेंसी के कर्मचारियों ने एम्स में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल सपोर्ट सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी के अधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारियों को आश्वस्त किया गया है कि फिलहाल एजेंसी की ओर से उक्त निर्णय को वापस ले लिया गया है, लिहाजा फिलहाल किसी कर्मचारी को फिलहाल नौकरी से नहीं हटाया जाएगा।

ALSO READ:  चुनाव में विकास मुद्दा होता है न की नाते रिश्तेदारी -सुबोध उनियाल

वीडियो देखिये-
AIIMS उप निदेशक( प्रशासन) अच्युत रंजन मुखर्जी ने देखिये क्या कहा-

Related Articles

हिन्दी English