ऋषिकेश : कृषि मंत्री गणेश जोशी बोले, राज्य में चकबंदी जल्द, भू कानून पर कहा अन्य राज्यों के कानून का अध्यन कर रहे हैं उसके बाद यहाँ पर लागू करेंगे…देखिये वीडियो
राज्य के किसानों के लिए 3 खुश खबरी दी हैं कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सब्सिडी, चकबंदी और भूकानून पर
- राज्य के किसानों के लिए बड़ी खबर और खुश खबरी भी कह सकते हैं, एक तो सब्सिडी बढ़ेगी, दूसरा चकबंदी लागू होगी तीसरा भू कानून लागू करने पर भी सरकार काम कर रही है.
ऋषिकेश : कृषि मंत्री गणेश जोशी बुधवार को ऋषिकेश में बिस्थापित क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान “नेशनल वाणी” से बात करते हुए बोले राज्य में चकबंदी करने के मामले में मुख्यमंत्री से बात हुई है. कहा “सबसे पहले स्वैच्छिक चकबंदी लागू करेंगे, फिर चकबंदी लागू करेंगे”. दो फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट लगा रहे हैं एक टिहरी में और दूसरा हल्द्वानी के पास लगा रहे हैं. ताकि किसानों और नौजवानों को उनकी आय की उपज यही मिल जाएगी उसके लिए दो फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट लगेंगे.
वीडियो में सुनिए कृषि मंत्री का बयान———>>>
भू कानून पर बोले कृषि मंत्री-
“नेशनल वाणी” से बात करते हुए बोले, भू कानून यह संदेवेदनशील विषय है हम अन्य राज्यों के कानून का अध्यन कर रहे हैं, उसके बाद प्रदेश की जनता के हित में जो होगा उसको हम लागू करेंगे”. आपको बता दें, लम्बे समय से भू कानून लागू करने की मांग प्रदेश में उठ रही है. पांचवी विधानसभा चुनाव में यह काफी चर्चा में रहा था. मुद्दा भी बनाया गया था इसको.
सब्सिडी बढ़ाएंगे-
प्रदेश में सब्सिडी के मसले पर बोले कृषि मंत्री, “अन्य राज्यों के मुकाबले कम है हमारे यहाँ, यह मुझे जानकारी मिली है, इसके लिए अध्यन कर रहे हैं सब्सिडी का, कल ही अधिकारियों को बुलाया था मैंने, उसके लिए बजट में व्यवस्था करेंगे. क्योँकि हमारा पहाड़ी प्रदेश है हम पलायन को रोकना चाहते हैं. हम सब्सिडी को बढ़ाएंगे”.
वहीँ इस दौरान उनके साथ ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं भी मौजूद रहीं. इस मौके पर सूर्य प्रकाश सेमवाल के संचालन में चले कार्यक्रम में भाजपा नेता कैलाश पंत, ज्योति सजवाण, फ़िल्म अभिनेता बलदेव राणा,राजेन्द्र सिंह रावत, समाजसेविका कुसुम जोशी,उद्योगपति वीरेंद्र जोशी, वीरेंद्र दत्त सेमवाल,गीतकार देवीप्रसाद सेमवाल,कैप्टन गोविंद रावत,धूम सिंह रावत,सुनील नेगी,मानवेन्द्र कंडारी,लक्ष्मण चौहान,उत्तम सिंह असवाल,राजेश यादव,हंसराज बडोनी, सुनील थपलियाल,सोनी कोठियाल, कपूर सिंह भंडारी, कैप्टन जी. एस. रावत,नारायण दत्त थपलियाल,कमलनयन सेमल्टी,आत्मा राम व्यास,शिव शरण थपलियाल,आशुतोष नेगी,गंगा सिंह चौहान समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे।