ऋषिकेश : बोर्ड रिजल्ट में टॉप लिस्ट में आने के बाद क्रिकेट में भी विद्या मंदिर की टीम ने किया कमाल, जानिए


ऋषिकेश : आवास विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का लगातार नाम बुलंदियों की ओर, रनरअप रही विद्या मंदिर आवास विकास की टीम
ऋषिकेश प्रीमियर लीग में सम्राट क्रिकेट एकेडमी पी.जी कॉलेज मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट विद्या मंदिर आवास विकास की टीम और सम्राट क्रिकेट सीनियर टीम एकेडमी के बीच में हुआ फाइनल क्रिकेट मैच में रनरअप दूसरे स्थान पर विजेता रही विद्या मंदिर आवास की टीम का आज विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने मेडल पहनाकर और टीम को प्राप्त मोमेंटो देकर स्वागत सम्मान किया ।इस अवसर पर रविन्द्र परमार खेल प्रमुख ने बताया कि हमारी टीम ने 120 रन पर सभी को ऑल आउट कर दिया था । छात्र अंकित थपलियाल कप्तान ने बताया कि हमारे टीम में से आदित्य ममगाई ने सबसे ज्यादा रन लिए और अत्यधिक विकेट कप्तान अंकित द्वारा लिए गए।इस अवसर पर विद्यालय परिवार में काफी उत्साह का महोल है सभी विजेताओं को मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने अपनी शुभकामनाएं दी है।इस अवसर पर। उप प्रधानाचार्य नागेंद्र पोखरियाल, राम गोपाल रतूड़ी,सतीश चौहान ,कर्णपाल बिष्ट आरती बडोनी,रीना पाटिल,सुहानी सेमवाल, लक्ष्मी चौहान एवम विद्यालय परिवार व छात्र छात्राएं मौजूद रही।