ऋषिकेश : रिसोर्ट बुकिंग के बाद पसंद नहीं आया तो मालिक ने की बदतमीजी तथा मारपीट, धमकी भी दी, FIR दर्ज

ऋषिकेश : रिसोर्ट बुकिंग के बाद पसंद नहीं आया तो रिसोर्ट मालिक ने दी धमकी. मार पीट भी की. राजस्थान से आया परिवार ने लगाया आरोप. मामला पुलिस के पास पहुंचा. मुकदमा दर्ज रिसोर्ट मालिक के खिलाफ. मामला है, 5.6.24 को थाना लक्ष्मण झूला पर उदित शर्मा पुत्र रामबाबू शर्मा निवासी राजस्थान ने थाने आकर तहरीर दी कि उन्होंने ऑनलाइन एक रिसॉर्ट Palm Valley गट्टूघाट में बुक किया था जब हम 05.06.23 को वहां पर पहुंचे तो रिजॉर्ट बुकिंग के अनुसार उनको कमरे पसंद नहीं आये जिस पर वे वापस जाने लगे तो रिजॉर्ट मलिक ने एवं उसके कर्मचारियों ने उनके साथ तथा उनकी फैमिली के साथ बदतमीजी तथा मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी. वादी की तहरीर के आधार पर थाना लक्ष्मण झूला में मुकदमा धारा 323 504 506 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया एवं जांच की जा रही है.