ऋषिकेश : एडवोकेट राकेश सिंह पार्षद ने आज तहसील दिवस के अवसर पर DM से की घटिया निर्माण कार्य की जांच की मांग

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :मंगलवार को दिनांक 4/7/2023 को तहसील दिवस के अवसर पर वार्ड प्रगति विहार एवं अन्य वार्डों में हो रहें वर्ल्ड बैंक अर्धनगरीय पेयजल योजना “हर घर जल, हर घर नल,” के तहत किये जा रहे घटिया निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

उन्होंने बताया कि उक्त पेयजल योजना के तहत जो निर्माण कार्य प्रगति विहार वार्ड एवं अन्य वार्डों में हो रहें हैं वह बिलकुल भी मानकों के अनुरूप नहीं है. जहां विभाग द्वारा डाले जा रहे पाइपो को एक मीटर से अधिक खुदाई कर डाला जाना चाहिए था. वही सिर्फ विभाग द्वारा आधा मीटर से भी कम खुदाई कर डाले जा रहे हैं, जो कि भविष्य में वाहनों के चलने से निश्चित तौर पर क्षतिग्रस्त होगी और जनता को पेयजल की समस्या उत्पन होगी. सिंह ने बताया, विगत छह माह से लगातर विभाग को शिकायत करने पर भी विभाग के द्वारा चल रहे घटिया निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया गया जिस कारण आज जिलाधिकारी से कार्य रोककर पहले जांच कराने की मांग की गईं। साथ ही गौरा देवी चौक से गढ़वाल मंडल विकास निगम होटल तक सड़क के चौड़ी करण के संबंध में भी जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर एक तरफ की कम चौड़ी सड़क को बराबर करने की मांग की गईं, ताकि आम आदमी दुर्घटना से बच सके।

ALSO READ:  ​नगर निगम ऋषिकेश में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन,  मेयर शम्भू पासवान ने किया ध्वजारोहण

Related Articles

हिन्दी English