ऋषिकेश :  भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता में युवा मोर्चा के द्वारा एक योजना बैठक आयोजित की गई

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता में युवा मोर्चा के द्वारा एक योजना बैठक आयोजित की गई जिसमें युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंकित बिजलवान द्वारा आगामी 11,  12 और 13 तारीख को होने वाली तिरंगा पदयात्रा के विषय में विस्तार पूर्वक   जानकारी गई l
इस बैठक में सभी मंडलों के युवा मोर्चा की टीम उपस्थित रही उपस्थित रहे l       इस  अवसर  पर जिला अध्यक्ष श्री राणा ने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा निकाली जा रही इस तिरंगा यात्रा में सभी मंडल एवं जिले की पूरी टीम युवा मोर्चा का सहयोग करेगी और यह तिरंगा यात्रा विशाल एवं भव्य रूप से निकाली जानी चाहिए  l      इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने जिला  एवं  विधानसभा  के हर घर तिरंगा कार्यक्रम  संयोजक और सहसंयोजक की जानकारी दी  l    जिसमें जिला संयोजक शिवम टुटेजा एवं सहसंयोजक हिमांशु भट्ट, डोईवाला  विधानसभा संयोजक वीरेंद्र पवार एवं सहसंयोजक सुमित लोधी, ऋषिकेश विधानसभा संयोजक  मनीष भट्ट एवं सह संयोजक आयुष रावत नियुक्त किए l इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ीयाल, जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, हिमांशु  चमोली, सभी मोर्चो के  अध्यक्ष  उपस्थित  रहे l

Related Articles

हिन्दी English