ऋषिकेश : दिल्ली निवासी 16 साल की किशोरी त्रिवेणी घाट पर गंगा नदी में बही, जल पुलिस कर्मी और आपदा राहत दल कर्मी आये देवदूत बनकर, बचाई जान
ऋषिकेश : त्रिवेणी घाट पर आज दिल्ली निवासी किशोरी स्नान करते अचानक बाह गयी. लगभग 50 मीटर तक वह पानी में अंदर चली गयी थी. तुरंत वहां पर हड़कंप मच गया. ऐसे में जल पुलिस कर्मी और आपदा राहत दल कर्मियों ने तुरंत नदी में छलांग लगा कर किशोरी को नदी से रेस्क्यू कर बाहर ले आये. किशोरी पुरानी दिल्ली की रहने वाली है और ख़ुशी कुमार लाल (16 वर्ष) नाम है.पिता का नाम गुरमीत लाल है. वहीँ बचाव कर्मियों में नवीन भट्ट, अनिल चौधरी, धनवीर सिंह आपदा राहत दल से रहे और जल पुलिस की तरफ से हरीश गुसाईं विनोद सेमवाल थे.