ऋषिकेश : आचार्य के घर में घुसा 8 फ़ीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : विस्थापित कॉलोनी में एक घर में अजगर घुश गया, जैसे ही घर के लोगों ने अजगर देखा हड़कंप मच गया. मामला विस्थापित किलोनी का है. यहाँ पर गली नंबर 8 में प्रसिद्ध कथा वाचक योगीराज आचार्य रहते हैं. उनके घर में निकला 8 फीट का अजगर.

ALSO READ:  महंत डॉ योगी मदन नाथ का ऋषिकेश में तीन दिवसीय शिविर 5 से 7 सितम्बर तक लगेगा

तुरंत इसकी सूचना सामाजिक कार्यकर्ता रोमा सहगल ने वन क्षेत्राधिकारी (रेंजर) देवेंद्र सिंह पुंडीर को दी गयी. उन्होंने तुरंत अपनी रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा. अजगर को रेस्क्यू करने के लिए. टीम में प्रमुख रेस्क्यू करने वाले कमल सिंह राजपूत ने अजगर को सकुशल रेस्क्यू कर उसके अनुकूल वातावरण में जंगल में ले जाकर छोड़ कर आ गए. आचार्य के घर वालों ने वन विभाग को धन्यवाद कहा समय पर और सकुशल रेस्क्यू करने के लिए.

Related Articles

हिन्दी English