ऋषिकेश :तीर्थ नगरी ऋषिकेश से शराब तस्करी के आरोप में 5 तस्कर गिरफ्तार, जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल
ऋषिकेश : ऋषिकेश क्षेत्र से शराब तस्करी के आरोप में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने अवैध अवैध शराब के साथ. सबसे बड़ी बात है नगर निगम ऋषिकेश ड्राई क्षेत्र है. यानी इस क्षेत्र में शराब बेचना या कोई ठेका खोलना प्रतिबंधित है.
अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर की गई कार्यवाही में कुल 148 पव्वे अंग्रेजी शराब, 21 पव्वे देशी शराब व 20 लीटर कच्ची शराब के साथ 05 अभियुक्त/अभियुक्ता अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किये गए हैं. शराब तस्करी के खिलाफ अभियान के अनुपालन में गठित टीमो के द्वारा को अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चेकिंग के दौरान पांच तस्कर जो गिरफ्तार किये गए हैं उनके नाम हैं.
1- दिनांक 17 जून 2022 को परशुराम चौक के पास से एक महिला अभियुक्ता सुमन पत्नी सोनू निवासी कुवे वाली गली बनखंडी ऋषिकेश देहरादून को 21 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ
2- दिनांक 17 जून 2022 को रुषा फार्म से एक अभियुक्त गुरमत सिंह पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह निवासी रुषा फार्म गुमानीवाला देहरादून को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ
3- दिनांक 17 जून 2022 को रुषा फार्म से एक महिला अभियुक्ता आशा पत्नी दर्शन सिंह निवासी रुषा फार्म गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ
4- दिनांक 18 जून 2022 को गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से एक अभियुक्त दीपक पुत्र बृजराज निवासी हरिद्वार रोड सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश देहरादून को कुल 48 पव्वे अंग्रेजी शराब मारका 8 पीएम के साथ
5- आज दिनांक 18 जून 2022 को जेजे ग्लास के सामने आईडीपीएल से एक अभियुक्त रीनू कुमार उर्फ रिंकू पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी जे जे ग्लास के सामने झुग्गी आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून को कुल 100 पव्वे अंग्रेजी शराब मारका 8 पीएम के साथ
गिरफ्तार किए गए। अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गए है|
नाम पता अभियुक्तगण-
1-सुमन पत्नी सोनू निवासी कुवे वाली गली बनखंडी ऋषिकेश देहरादून
2-गुरमत सिंह पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह निवासी रुषा फार्म गुमानीवाला देहरादून
3-आशा पत्नी दर्शन सिंह निवासी रूसा फार्म गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून
4- दीपक पुत्र बृजराज निवासी हरिद्वार रोड सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश देहरादून
5-रीनू कुमार उर्फ रिंकू पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी जे जे ग्लास के सामने झुग्गी आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून
बरामदगी विवरण-
अभियुक्ता सुमन से-
1- कुल 21 पव्वे देशी शराब जाफरान
अभियुक्त गुरमत सिंह से-
1- कुल 10 लीटर कच्ची शराब
अभियुक्ता आशा से-
1- कुल 10 लीटर कच्ची शराब
अभियुक्त दीपक से-
1- कुल 48 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का 8 पीएम
अभियुक्त रीनू कुमार उर्फ रिंकू से-
1- कुल 100 पव्वे अंग्रेजी शराब मारका 8 पीएम
पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया है-
1- उप निरीक्षक राम नरेश शर्मा, चौकी प्रभारी श्यामपुर
2- उप निरीक्षक चिंतामणि मैठानी, चौकी प्रभारी आईडीपीएल
3- उप निरीक्षक जगदंबा प्रसाद
4- महिला उपनिरीक्षक सोनल पूरी
5- कॉन्स्टेबल शीशपाल
6- कांस्टेबल नंदकिशोर
7- कांस्टेबल अमित राणा
8- कांस्टेबल दुष्यंत
9- महिला कांस्टेबल सतेश्वरी