ऋषिकेश : 40 वें तुलसी जयंती महोत्सव…गंगा को पवित्र रखना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी

ऋषिकेश : श्री रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर में चल रहे 40 वे तुलसी जयंती महोत्सव के पंचम दिवस के अवसर पर अयोध्या हनुमानगढ़ी से पहुंचे महामंडलेश्वर योगीराज महेश योगी महाराज एवं जगन्नाथ आश्रम हरिद्वार महामंडलेश्वर स्वामी अरुण दास महाराज ने सभी ऋषि कुमार के साथ मिलकर गंगा स्वच्छता पर्यावरण की शपथ दिलाई. महामंडलेश्वर योगीराज महेश योगी महामंडलेश्वर अरुण दास महाराज ने कहां की राष्ट्रीय धरोहर गंगा की पवित्रता को बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है पर्यावरण और गंगा का संरक्षण मानव सभ्यता के लिए जरूरी है भविष्य के लिए हमें दोनों को ही स्वच्छ और निर्मल बनाना होगा गंगा भारतीय संस्कृति और परंपराओं की संवाहक है हमें रोज मारा की जिंदगी में भी हमें साफ सफाई के प्रति जागरूक होने की जरूरत है.
तुलसी मानस मंदिर के महेंद्र रवि पर प्रपन्नाचार्य महाराज ने आए हुए महामंडलेश्वर जगतगुरुओं को पुष्पहार शोल पहनाक संतों को सम्मानित किया.
व्यास पीठ पर विराजमान युवराज स्वामी गोपालाचार्य महाराज ने कहा कि श्री राम का नाम स्मरण करने से भवसागर से पर होने का सरल उपाय है महा ग्रंथ रामायण के वचन और श्रवण मात्र से इस कलयुग में मानव का कल्याण हो जाता है उन्होंने कहा कि रामायण हमें जीने का मार्ग और मर्यादा में रहकर नित्य कर्मों का पालन करना सिखाती है इस प्रकार हमें अपने आसपास के वातावरण को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए संकल्प लेना होगा जिससे कथाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा सके और कथाओं के माध्यम से हम लोगों को संकल्प डिकर अपने पर्यावरण वर्षों की रक्षा कर सके. इस अवसर पर मधुसूदन शर्मा राजेंद्र कपरूवान भरत शर्मा हरीश ढींगरा विजय कुमार मोतीवाल लक्ष्मी नारायण जुगरण रमाकांत भारद्वाज अभिषेक शर्मा अमित सक्सेना राम चौबे श्याम अरोड़ा तनुज अरोड़ा नीलकमल अरोड़ा राजीव शर्मा राजेंद्र सेठी अजय गर्ग ललित जिंदल पंकज शर्मा मदन मोहन शर्मा रामचंद्र बाबूराव मनमोहन शर्मा अनूप रावत आदि उपस्थित थे.