ऋषिकेश : लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल आयोजित राम मंदिर निर्माण के ऊपर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में 10 स्कूलों के 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • राम मंदिर निर्माण के ऊपर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया
ऋषिकेष: 200 से अधिक बच्चों ने श्री राम लला की तस्वीरें उकेर कर उनको जाना. नन्हे हाथों से रंग से बनाये  श्री राम के अलग अलग चित्रों को देखकर हर कोई मंत्र मुग्ध था. इस शानदार आयोजन का क्रेडिट जाता है लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल को.
शनिवार  को लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने राम मंदिर निर्माण की तर्ज पर ऋषिकेश का सबसे बड़ा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें ऋषिकेश के सभी छोटे बड़े स्कूलों के बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें 200 से अधिक बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से सभी लोगों का दिल छुआ।कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष सुशील छाबड़ा ने बताया कि राम मंदिर निर्माण इस सदी का सबसे बड़ा कार्यक्रम है और यह हमारे आस्था का प्रतीक है।इस प्रतियोगिता में डीएसबी स्कूल, ओंकारानंद स्कूल, मॉडर्न स्कूल, ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल, एन डी एस स्कूल, गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, एसबीएम पब्लिक स्कूल, एवं अन्य स्कूल से लगभग डेढ़ सौ बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभा किया।कार्यक्रम में कैबिनेट मिनिस्टर  प्रेमचंद अग्रवाल  एवं नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी  ने कार्यक्रम में पहुंचकर बच्चों का प्रोत्साहन किया। प्रेमचंद अग्रवाल  ने बताया कि जिस प्रकार से भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है वह हमारे हृदय को गौरवान्वित करता है।
भगवान राम हमारे आराध्य हैं। और उन्ही भगवान राम को जिस प्रकार से छात्रों ने अपनी कला के माध्यम से तराशा है यह उनकी उत्कृष्ट सोच को दर्शाता है।जूनियर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार इशा राजपूत डीएसबी स्कूल से  द्वितीय पुरस्कार भूमि नेगी आरपीएस स्कूल से तृतीय पुरस्कार  रचा रवी फुलवारे डीएसबी स्कूल से  और सीनियर प्रतियोगिता में  प्रथम पुरस्कार अनुष्का चौहान एन  डी एस द्वितीय पुरस्कार आयुष पोखरियाल एन डी एस तृतीय पुरस्कार अदविक lचौहान आरपीएस से कार्यक्रम में सुशील छाबड़ा, अरविंद किंगर, सुमित चोपड़ा, पंकज चंदानी, राही कबाडिया, धीरज मखीजा, हिमांशु अरोरा, प्रतीक कालिया, विनीत गुलाटी, अतुल जैन, विनय आडवानी, चितरंजन कालरा, मनोज बतरा, आशीष अग्रवाल, लविश अग्रवाल, सागर ग्रोवर, धीरज अग्रवाल, अरनव गुप्ता, मयंक गुप्ता, पुनीत गुप्ता आदि मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English